देश

'लोकतंत्र की जन्मस्थली बिहार में मतदाता परिवर्तन के लिए उत्साहित', मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोगों से की ये अपील

कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने लिखा, "बिहार में आज दूसरे और अंतिम चरण का मतदान है। मैं प्रदेश के सभी भाइयों और बहनों से अपील करती हूं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।"

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे फोटोः सोशल मीडिया

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव प्रियंका गांधी ने बिहार के मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान जरूर करें और अपने सगे-संबंधियों, साथियों और पड़ोसियों को भी वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करें। 

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में 20 जिलों की 122 सीटों के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है।

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का मतदाताओं से निवेदन

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "लोकतंत्र की जन्मस्थली बिहार ने पहले चरण में ये दर्शाया है कि किस तरह बिहार के मतदाता परिवर्तन के लिए उत्साहित हैं। आज दूसरे चरण की वोटिंग में भी आग्रह है कि मतदान जरूर करें और अपने सगे-संबंधियों, साथियों व पड़ोसियों को भी वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करें।"

उन्होंने आगे लिखा, "बिहार को आर्थिक विकास, सामाजिक न्याय और समानता से भरपूर 'मॉडल' की जरूरत है। 20 सालों से बिहार ने एक अवसरवादी, भ्रष्टाचार युक्त व गरीब एवं वंचित विरोधी सरकार को झेला है। आज परिवर्तन का समय आ गया है। दलित, महादलित, पिछड़े, अति-पिछड़े, आर्थिक रूप से कमजोर और अल्पसंख्यक वर्गों को न्याय दिलाने का समय आ चुका है। युवाओं को नौकरी, महिलाओं को सुरक्षा, किसानों को उनके अधिकार और सभी के लिए जन-कल्याण का एक नया अध्याय शुरू करने का अवसर मिला है।"

मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, 'मेरा हर एक नागरिक से निवेदन है कि आज वोट जरूर करें। पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से विशेष अनुरोध है कि बदलाव के इस उत्सव में जरूर सम्मिलित हों।"

Published: undefined

'लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें'

कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने लिखा, "बिहार में आज दूसरे और अंतिम चरण का मतदान है। मैं प्रदेश के सभी भाइयों और बहनों से अपील करती हूं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग के लिए, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए, बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट कीजिए और एक ऐसी सरकार बनाइए जो समर्पित होकर आपके लिए काम करे।"

Published: undefined

अखिलेश यादव का मतदाताओं से अपील

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बिहार के मतदाताओं से वोटिंग की अपील की है। उन्होंने कहा, "बिहार के हर एक मतदाता से अपील है कि वो अपने सुरक्षित वर्तमान और सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिए अपना वोट डालने जरूर जाएं। लोकतंत्र में वोट की शक्ति सर्वोपरि होती है। इसलिए अपना वोट डालिए और अपनी शक्ति पहचानिए।"

Published: undefined

पप्पू यादव का चुनाव आयोग से सवाल

कांग्रेस नेता और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार सुबह अपना वोट डाला। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "यह लोकतंत्र की खूबसूरती है। हम सभी को अपने फैसलों से देश को सुरक्षित रखना और उसका निर्माण करना चाहिए। जब ​​लोगों के अधिकारों का हनन होता है और नफरत व विनाश की राजनीति होती है, तो मुझे बहुत दुख होता है। मैं भ्रष्टाचार मुक्त भारत चाहता हूं। यहां तक कि सशस्त्र बलों को भी भ्रष्ट कर दिया गया है। ऐसी खबरें हैं कि वे एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। हमने डीएम को सतर्क रहने को कहा है। अगर चुनाव आयोग 'बीजेपी एजेंट' के रूप में काम कर रहा है, तो पुलिस को 'अपवित्र' क्यों किया जाना चाहिए?"

Published: undefined

आईएएनए के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined