देश

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाला वोट

उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन पहुंचकर सबसे पहले अपना वोट डाला। कई केंद्रीय मंत्री और दोनों सदनों के सदस्य भी अपना-अपना वोट डालने के लिए संसद भवन पहुंचे हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन पहुंचकर सबसे पहले अपना वोट डाला। कई केंद्रीय मंत्री और दोनों सदनों के सदस्य भी अपना-अपना वोट डालने के लिए संसद भवन पहुंचे हैं। देश के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मुख्य मुकाबला एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार मारग्रेट अल्वा के बीच हो रहा है।

Published: undefined

उपराष्ट्रपति के चुनाव में संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को वोट डालने का अधिकार रहता है। इस लिहाज से देखा जाए तो उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद के दोनों सदनों के कुल मिलाकर 788 सांसद वोट डाल सकते हैं। इसमें मनोनीत सदस्य भी मतदान करने के पात्र होते हैं।

Published: undefined

फिलहाल बीजेपी के 394 सांसद हैं। जीत के लिए 390 से अधिक मतों की जरूरत होती है। उपराष्ट्रपति के रूप में एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को शपथ लेंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined