देश

वायनाड: प्रियंका गांधी बाघ के हमले में जान गंवाने वाली महिला के परिजन से मिलीं

वन अधिकारियों ने बताया कि राधा पर हमला करने वाला बाघ सोमवार को केरल के वायनाड जिले में मृत पाया गया। उन्होंने बताया कि बाघ के पोस्टमार्टम से उसके पेट में पीड़ित महिला के बाल, कपड़े और एक जोड़ी बालियां होने का पता चला है।

प्रियंका गांधी ने बाघ के हमले में जान गंवाने वाली महिला के परिजन से मुलाकात की
प्रियंका गांधी ने बाघ के हमले में जान गंवाने वाली महिला के परिजन से मुलाकात की 

केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने मंगलवार को उस महिला के परिवार से मुलाकात की जिसकी पिछले सप्ताह इस जिले में बाघ के हमले में मौत हो गई थी।

कांग्रेस पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी कन्नूर हवाई अड्डे पहुंचीं और वहां से सड़क मार्ग से वायनाड पहुंचीं।

प्रियंका गांधी अपराह्न करीब 1.15 बजे राधा के घर पहुंचीं और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। बाघ ने राधा पर 24 जनवरी को मनंतवडी गांव में प्रियदर्शिनी एस्टेट में उस समय हमला किया था जब वह वहां कॉफी बीन्स इकट्ठा करने गई थी।

Published: undefined

वन अधिकारियों ने बताया कि राधा पर हमला करने वाला बाघ सोमवार को केरल के वायनाड जिले में मृत पाया गया। उन्होंने बताया कि बाघ के पोस्टमार्टम से उसके पेट में पीड़ित महिला के बाल, कपड़े और एक जोड़ी बालियां होने का पता चला है।

Published: undefined

वायनाड सांसद प्रियंका गांधी पार्टी के पूर्व जिला पदाधिकारी एन. एम. विजयन के परिवार से भी मिलेंगी, जिन्होंने अपने बेटे के साथ कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

विजयन (78) वायनाड जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के कोषाध्यक्ष थे। आत्महत्या का प्रयास करने के बाद विजयन और उनके बेटे जिजेश (38) की 27 दिसंबर, 2024 को कोझिकोड सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined