देश

किसान आंदोलन: हम आगे की रणनीति के लिए तैयार हैं, दिल्ली जाने के संबंध में बनाएंगे आगे का प्लान: तेजवीर सिंह

उन्होंने कहा, “ बैठक में यह तय किया जाएगा कि आगे की रणनीति क्या होगी। खासकर दिल्ली जाने के संबंध में हम आगे का प्लान बनाएंगे। किसी ने सुप्रीम कोर्ट में बंद रास्तों को लेकर याचिका दाखिल की है।

किसान मजदूर मोर्चा के प्रवक्ता तेजवीर सिंह
किसान मजदूर मोर्चा के प्रवक्ता तेजवीर सिंह ians

किसान मजदूर मोर्चा के प्रवक्ता तेजवीर सिंह ने सोमवार को किसानों के दिल्ली चलो मार्च को लेकर आगे की रणनीति और मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि आज की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो रही है। उन्होंने अपने अन्य साथियों के बारे में बताते हुए कहा, “दिलवीर से बातचीत के दौरान यह पता चला कि बैठक में कई साथी उपस्थित हैं, जिनमें से राजेंद्र अस्पताल में भर्ती हैं। इसके अलावा, कर्नल सिंह और डलवा सिंह भी बैठक में शामिल हैं, जो किसान मोर्चा के बड़े नेता माने जाते हैं। जगजीत सिंह डालीवाल की स्थिति कुछ खराब हो रही है, वह पिछले 14 दिनों से बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है। अमरानंद सिंह को भी लीवर और किडनी से संबंधित समस्या हो रही है, जिनका इलाज जारी है। एक और साथी रेशम सिंह हैं, जो पीजेए से संबंधित हैं, और उनकी बैठक में शामिल होने की संभावना है।”

Published: undefined

उन्होंने कहा, “ बैठक में यह तय किया जाएगा कि आगे की रणनीति क्या होगी। खासकर दिल्ली जाने के संबंध में हम आगे का प्लान बनाएंगे। किसी ने सुप्रीम कोर्ट में बंद रास्तों को लेकर याचिका दाखिल की है। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द रास्ता खोला जाए। हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर रास्ता बंद करके रखा है।”

Published: undefined

उन्होंने कहा, “हम मध्यस्थता और बातचीत के लिए तैयार हैं। लेकिन, अभी तक इस दिशा में सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया है।”

उन्होंने आगे कहा, “यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें आगे की रणनीति और किसानों के मुद्दों पर गंभीर चर्चा हो रही है, साथ ही कानून और न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े फैसले भी चर्चा में हैं।”

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined