देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है। कहीं जबरदस्त बारिश तो कहीं गर्मी पड़ रही है। मॉनसून की विदाई उत्तर भारत से तो हो गई है, लेकिन कई हिस्सों में आज भी बारिश सक्रिय है। मौसम विभाग ने 27 से 30 सितंबर तक कई राज्यों के लिए भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
Published: undefined
दिल्ली में मॉनसून 24 सितंबर को वापस लौट गया।
राजधानी में तेज धूप और उमस की वापसी हो चुकी है। फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है।
आज दिल्ली में मौसम साफ रहने की संभावना है, और 29 सितंबर तक बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिवाली के नजदीक मौसम अपेक्षाकृत गर्म बने रहने की संभावना है।
Published: undefined
ओडिशा में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी है।
छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ऑरेंज अलर्ट है।
मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में 26 से 30 सितंबर तक भारी बारिश का अनुमान है।
महाराष्ट्र के कई इलाकों में, खासकर मराठवाड़ा में जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं।
Published: undefined
लखनऊ समेत अधिकांश यूपी हिस्सों में फिलहाल गर्मी और उमस है। 27 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक बारिश की कोई चेतावनी नहीं दी गई है।
27–30 सितंबर के बीच उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में हल्की से लेकर भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है।
मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
Published: undefined
तेलंगाना के कई इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
हैदराबाद में भारी बारिश को देखते हुए पुलिस ने आईटी कंपनियों को वर्क-फ्रॉम-होम विकल्प देने की सलाह दी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined