पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इस बार लड़कों ने बाजी मारते हुए लड़कियों को पछाड़ दिया। एक तरफ जहां लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.56 रहा, वहीं दूसरी तरफ लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.31 रहा।
छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट अपनी जन्मतिथि और रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, छात्र चाहें तो डिजिलॉकर और एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Published: undefined
वहीं, बात अगर टॉपर की करें, तो इस बार रायगंज कोरोनेशन हाई स्कूल की अद्रिता सरकार ने बाजी मारते हुए टॉप किया है। अद्रिता ने 700 में से 696 अंक हासिल किए हैं।
बोर्ड के मुताबिक, इस बार पूर्व मेदिनीपुर जिला ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। यहां 96.46 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। इसके बाद कलिम्पोंग जिले के छात्रों का प्रदर्शन भी शानदार रहा। यहां 96.09 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की। इसके अलावा, कोलकाता और पश्चिमी मेदिनीपुर जिले रहे। यहां 85.56 प्रतिशत छात्र सफल हुए।
Published: undefined
साथ ही, बोर्ड यह स्पष्ट कर चुका है कि किसी भी छात्र को उत्तीर्ण होने के लिए 33 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। इसके अलावा, जो छात्र अपेक्षा के अनुरूप अंक नहीं ला पाए, वे अब पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड के मुताबिक, इस बार कुल 9,84,753 छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। उत्तीर्ण होने के लिए किसी छात्र को 34 अंक लाने की आवश्यकता थी। इसमें प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों शामिल हैं।
Published: undefined
बता दें कि 10 से लेकर 22 फरवरी के बीच पेन और पेपर मोड से 2,683 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई थी। पिछले साल भी 10वीं का रिजल्ट दो मई को घोषित किया गया था, तब 83.61 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined