देश में कब मॉनसून आएगा और कब लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी? इस संबंध में मौसम विभाग ने जानकारी दी है। मौसम विभाग ने बताया कि 14 मई को बंगला की खाड़ी के अंडमान सागर में कुछ इलाकों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पहुंच चुका है।
आईएमडी ने बताया कि ‘दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 13 मई को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से, अंडमान सागर के दक्षिणी हिस्से, निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। अगले 3 से 4 दिनों के भीत समुद्र में मॉनसून का आगे बढ़ना जारी रह सकता है।
Published: undefined
मौसम विभाग देश में मॉनसून के आगमन की घोषणा तब करता है जब यह केरल में पहुंचता है, जहां सामान्य रूप से मॉनसून के आने की तिथि 1 जून है।
आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण, निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर के ऊपर पछुआ हवाओं के प्रभाव में बढ़ोतरी हुई है। समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर हवा की रफ्तार 20 समुद्री मील से ज्यादा हो गई है। कुछ इलाकों में 4.5 किलोमीटर तक बढ़ गई है।
Published: undefined
मौसम विभाग ने बताया कि आउटगोइंग लॉन्गवेव रेडिएशन' (ओएलआर) दिल्ली-एनसीआर में कम हुआ है जो बादल छाए रहने का संकेत है। दिल्ली और एनसीआर में लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, आगमी दिनों में तापमान बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। हालांकि 16 मई को गरज के साथ बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined