देश

JDU विधायक ने EC को घेरा, कहा- चुनाव आयोग कौन होता है किसी नेता को माफी मंगवाने वाला?

पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी से माफी मांगने को कहने को लेकर कहा, "यह एक सेंसलेस बात है। माफी किस चीज के लिए मांगनी है? चुनाव आयोग कौन होता है किसी नेता को माफी मंगवाने वाला?"

जेडीयू के विधायक संजीव कुमार
जेडीयू के विधायक संजीव कुमार 

बिहार में इस साल चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले चुनाव आयोग मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण कर रहा है। इसे लेकर पटना से दिल्ली तक घमासान मचा हुआ है। विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग उनके आरोपों का जवाब नहीं दे रहा है। चुनाव आयोग ने रविवार को प्रेस वार्ता बुलाया तो जरूर लेकिन राहुल गांधी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया। उलटा मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को माफी मांगने के लिए कहा। चुनाव आयोग के इस रवैया पर विपक्ष के साथ-साथ सत्ताधारी दल के नेता भी सवाल उठा रहे हैं। जेडीयू के विधायक संजीव कुमार ने भी इसी मामले को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को चुनाव आयोग की तरह काम करना चाहिए। पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी से माफी मांगने को कहने को लेकर कहा, "यह एक सेंसलेस बात है। माफी किस चीज के लिए मांगनी है? चुनाव आयोग कौन होता है किसी नेता को माफी मंगवाने वाला? चुनाव आयोग कोई राष्ट्रीय पार्टी नहीं है। अच्छा यही होगा कि चुनाव आयोग अपना काम करे। ऐसा बयान देकर खुद ही उलझाने वाली बात हो जाती है।"

Published: undefined

वहीं, जेडीयू के विधायक ने एसआईआर प्रक्रिया में मुजफ्फरपुर में मृत व्यक्ति को जीवित करने पर कहा, "मेरे गांव में 28 लोग हैं जो हमारे वोटर हैं। तीन-चार साल से वे नहीं आए हैं। यह मेरे अपने बूथ की बात है। उनका भी नाम कट गया है। वे कोई घुसपैठिए नहीं हैं, हमारे समाज और हमारी जाति के हैं और दिल्ली-मुंबई में काम करते हैं।" उन्होंने कहा कि संपर्क नहीं कर पाने के कारण उनका नाम कट गया। अब वह चुनाव में वोट देने आएंगे तो क्या कहेंगे?

 उन्होंने कहा कि गलतियां तो हो ही रही हैं। सही मतदाताओं के भी नाम कट जा रहे हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर कहा कि यह अच्छी बात है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • खेल: चयनकर्ताओं के लिए गिल की पहेली को सुलझाना सबसे बड़ी चुनौती और एशिया कप में पाकिस्तान की जगह ले सकता है बांग्लादेश

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • बिहार: पटना की सड़कों पर एसटीईटी की मांग को लेकर उतरे छात्र, नीतीश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, पुलिस ने खदेड़ा

  • ,
  • कांग्रेस धमकियों से डरने वाली नहीं, पहले चुनाव आयोग वोटर लिस्ट में गड़बड़ी न होने का हलफनामा देः पवन खेड़ा

  • ,
  • सिनेजीवन: 'उत्पल' ऐसे एक्टर जो हर किरदार में दिखे दमदार और 'बागी-4' का पहला गाना 'गुजारा' रिलीज