
प्रसिद्ध मैसुरु दशहरा उत्सव सोमवार को यहां धार्मिक एवं पारंपरिक उत्साह के साथ शुरू हुआ। अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार विजेता लेखिका बानू मुश्ताक ने उत्सव का उद्घाटन किया।
मुश्ताक ने चामुंडी पहाड़ियों पर स्थित चामुंडेश्वरी मंदिर परिसर में ‘‘वृश्चिक लग्न’’ में पुजारियों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मैसुरु और वहां राजघरानों की अधिष्ठात्री देवी चामुंडेश्वरी की मूर्ति पर पुष्प वर्षा करके उत्सव का उद्घाटन किया।
Published: undefined
‘नाडा हब्बा’ (राज्य उत्सव) के रूप में मनाया जाने वाला 11 दिवसीय दशहरा या ‘शरण नवरात्र’ उत्सव इस वर्ष भव्य रूप से मनाया जाएगा, जिसमें कर्नाटक की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं के साथ-साथ शाही ठाठ-बाट एवं वैभव की झलक भी दिखाई देंगी।
Published: undefined
उद्घाटन समारोह में मुश्ताक के साथ मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, राज्य मंत्रिमंडल के कई मंत्री और अन्य लोग मौजूद थे।
इससे पहले मुश्ताक, मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ चामुंडेश्वरी मंदिर पहुंचीं और उद्घाटन से पहले देवी की पूजा की, जिन्हें ‘‘नाडा देवता’’ कहा जाता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined