देश

लॉकडाउन के बाद से यूपी आए 1 लाख प्रवासी श्रमिक, सीएम योगी ने सबको क्वारंटाइन का दिया आदेश

उत्तर प्रदेश में पिछले 22 दिनों में 73 संक्रमित व्यक्ति सामने आए हैं। शनिवार को 133 संदिग्धों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। राज्य के 13 शहरों में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 65 पहुंची, नोएडा में सबसे ज्यादा 27 मरीज है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

देशभर में लॉकडाउन का आज 5वां दिन हैं। कई लोग इस लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, तो कई अपनी मजबूरी के चलते घरों से बाहर आ रहे हैं। इनमें वो प्रवासी मजदूर भी हैं जो दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों से अपने घरों की ओर पैदल ही निकल पड़े हैं। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर इन मजदूरों की भीड़ देखने को मिली। आनन फानन में योगी सरकार को उनकी मदद के लिए बसें चलानी पड़ी।

Published: undefined

ये स्थिती राजधानी लखनऊ की भी थी। लखनऊ के चारबाग और कैसरबाग बस अड्डे पर हजारों की भीड़ पहुंच गई। यहां न यात्रियों की कोई मेडिकल जांच हुई, न ही उनका कोई रिकॉर्ड बनाया गया। जिला प्रशासन ने 200 से अधिक बसों का इंतजाम उनके गृह नगर जाने के लिए रवाना किया। इस बीच पिछले तीन दिनों में एक लाख लोग उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन लोगों को क्वारंटाइन में रखा जाए।

Published: undefined

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि 3 दिनों में दूसरे राज्यों से एक लाख से ज्यादा लोग प्रदेश में आए। इन सभी लोगों के नाम, पता, फोन नंबर की सूची तैयार कर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाए। इन सभी को सर्विलांस पर रखते हुए इनका अनिवार्य क्वारैंटाइन कराया जाए। सीएम ने नोएडा में संक्रमण के केस बढ़ने पर स्वास्थ्य और स्वच्छता को मजबूत करने के निर्देश दिए। इधर, प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा- जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि जिला मुख्यालयों पर पहुंच रहे कामगारों के लिए समुचित व्यवस्था की जाए। गांव पहुंचने पर इनकी सूची बनाई जाए और जिन्हें आइसोलेट या क्वारैंटाइन करने की जरूरत है, उन्हें किया जाए।

Published: undefined

आपको बता दें, उत्तर प्रदेश में कोरोना से अबतक 73 से ज्यादा मरीज संक्रमित है, वहीं शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए। इसके अलावा गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हो चुकी। शनिवार को यहां 9 नए केस सामने आए थे। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव ने सीज फायर कंपनी पर महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया। आरोप है कि कंपनी में विदेश से आए व्यक्तियों के कारण जिले के विभिन्न सेक्टरों में संक्रमण फैला। इस कंपनी के 13 लोग पॉजिटिव पाए गए। यह एफआईआर एक्सप्रेस-वे नोएडा थाने में दर्ज हुई।

Published: undefined

रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 22 दिनों में 73 संक्रमित व्यक्ति सामने आए हैं। शनिवार को 133 संदिग्धों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। अब तक यूपी के 2283 संदिग्धों की जांच कराई जा चुकी है। इनमें 2171 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 52 की रिपोर्ट आना बाकी है। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक 14 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined