दुनिया

कोरोना रोकने के लिए इमरान खान का अटपटा कदम, लॉकडाउन के बजाय शहरों में तैनात कर दी आर्मी

भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान भी इस खतरनाक वायरस से लड़ रहा है। इस विकट स्थिति में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार ने एक अटपटा कदम उठाया है। शहर में लॉक डाउन करने के बजाए पाकिस्तान सरकार ने सेना को तैनात कर दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोरोना वायरस ने करीब-करीब पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। हर जगह दहशत का माहौल है। भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान भी इस खतरनाक वायरस से लड़ रहा है। इस विकट स्थिति में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार ने एक अटपटा कदम उठाया है। शहर में लॉक डाउन करने के बजाए पाकिस्तान सरकार ने सेना को तैनात कर दिया है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के साथ ही पंजाब, सिंध, खैबर-पख्तूनख्वाह, ब्लूचिस्तान, गिलगिट और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सेना को तैनात किया है।

Published: undefined

कोरोना से पाकिस्तान में डॉक्टर की मौत का पहला मामला आया

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के गिलगित क्षेत्र में 26 वर्षीय एक डॉक्टर की कोविड-19 के रोगियों का उपचार करते समय कोरोना वायरस के संपर्क में आने से मौत हो गई। देश में इस वायरस से किसी डॉक्टर की मौत का यह पहला मामला है। अधिकारियों ने सोमवार (23 मार्च) को यह जानकारी दी। उसामा रियाज हाल में ईरान और इराक से लौटे रोगियों का उपचार कर रहे थे।

Published: undefined

कोरोना के चपेट में पाकिस्तान में 800 लोग

पाकिस्तान की सीमाएं कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित ईरान और चीन से लगती हैं। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पांच लोगों की मौत और लगभग 800 लोगों के इसकी चपेट में आने की खबर है। रियाज डॉक्टरों की 10 सदस्यीय उस टीम का हिस्सा थे जो खासकर ताफ्तान के जरिए ईरान से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग से जुड़ी है। बाद में, रियाज ने गिलगित में स्थापित एकांत केंद्रों में संदिग्ध रोगियों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने से जुड़ गए थे।

उनके परिवार के लोगों ने बताया कि रियाज शुक्रवार (20 मार्च) की रात घर आए थे, लेकिन अगले दिन नहीं आ पाए। उन्हें पहले सैन्य अस्पताल ले जाया गया और फिर जिला अस्पताल। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया और रविवार (22 मार्च) को उनकी मृत्यु हो गई। वह गिलगित-बाल्टिस्तान के चिलास के निवासी थे।

Published: undefined

कोरोना के खिलाफ पाकिस्तान सरकार ने उठाए कदम

गिलगित-बाल्टिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्ला फराक ने युवा डॉक्टर की मौत की पुष्टि की जो देश में घातक वायरस से लड़ते हुए किसी डॉक्टर की पहली मौत है। सरकार ने ट्वीट किया, ''बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि गिलगित-बाल्टिस्तान स्वास्थ्य विभाग ने उसामा रियाज की मृत्यु की पुष्टि की है जिन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।"

गिलगित-बाल्टिस्तान के सूचना मंत्री शम्स मीर ने कहा, ''उसामा ने दूसरों को बचाने के लिए अपने जीवन का बलिदान देकर स्वयं को नायक के रूप में सिद्ध किया।" इस बीच, गिलगित-बाल्टिस्तान के पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि रियाज की मौत डॉक्टरों की सुरक्षा के प्रति सरकार की लापरवाही के चलते हुई। इस बीच, पाकिस्तान में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 799 हो गई है। देश के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार इस वायरस के चलते पाकिस्तान में मरने वालों की संख्या कम से कम पांच है और छह लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined