दुनिया

यूक्रेन में फंसे राजस्थान के 23 छात्र शनिवार रात पहुंचेंगे स्वदेश, सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाएगी राज्य सरकार

केंद्र और राजस्थान के संयुक्त प्रयास से शनिवार देर शाम 23 छात्र दिल्ली और मुम्बई एयरपोर्ट पर पहुचेंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने छात्रों को होटल में ठहराने तथा सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

केंद्र और राजस्थान के संयुक्त प्रयास से शनिवार देर शाम 23 छात्र दिल्ली और मुम्बई एयरपोर्ट पर पहुचेंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने छात्रों को होटल में ठहराने तथा सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की है।

Published: 26 Feb 2022, 5:04 PM IST

यूक्रेन में फंसे राजस्थान के 23 और छात्र रोमानिया के बुखारेस्ट से दिल्ली और मुम्बई एयरपोर्ट पर पहुचेंगे। इन में से 9 छात्र दिल्ली और 14 छात्र मुम्बई एयपोर्ट पर उतरेंगे। गहलोत सरकार ने राजस्थानी छात्रों को रिसीव करने, होटल में ठहराने तथा सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाने की नि:शुल्क व्यवस्था की है।

Published: 26 Feb 2022, 5:04 PM IST

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि यूक्रेन से लौटने वाले राजस्थानी नागरिकों और छात्रों की सुविधा के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली और जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यूक्रेन में फंसे हुए लोगों की निकासी के लिए राज्य सरकार तथा राजस्थान फाउंडेशन से मदद मांगने वाले व्यक्तियों तथा छात्रों की सूची तैयार की जा रही है, जिसे विदेश मंत्रालय, भारतीय दूतावास और अन्य प्रवासी राजस्थानियों के साथ शेयर किया जा रहा है।

Published: 26 Feb 2022, 5:04 PM IST

राजस्थान फाउंडेशन द्वारा इस कार्य के लिए त्रि-स्तरीय व्यवस्था की गई है जिसके तहत राजस्थान फाउंडेशन के टेलीफोन और ईमेल पर प्राप्त होने वाले अनुरोध, जनप्रतिनिधियों और मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त होने वाले नामों और इसके अलावा राजस्थान फाउंडेशन द्वारा यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर छात्रों को जोड़कर उनका विवरण लिया जा रहा है।

Published: 26 Feb 2022, 5:04 PM IST

गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोन पर बातचीत हुई है। इस बीच भारत सरकार अपने नागरिकों को यूक्रेन से बाहर निकालने में जुटी हुई है। इस अभियान के तहत 470 भारतीय छात्रों का पहला जत्था यूक्रेन से बाहर निकलकर रोमानिया की सीमा में पहुंच चुका है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: 26 Feb 2022, 5:04 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 26 Feb 2022, 5:04 PM IST

  • सिनेजीवन: ऑरिजनल नहीं हैं फिल्म 'धुरंधर' के ये तीन गाने और 'वन टू चा चा चा' में कॉमेडी रोल निभाकर खुश हैं आशुतोष राणा

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: 'वे इतिहासकार बनने आए थे, लेकिन बन गए डिस्टोरियन' जयराम रमेश का मोदी सरकार पर हमला

  • ,
  • चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी नहीं, जनता का भरोसा हो रहा कमजोर... डिंपल यादव ने संसद में चुनाव आयोग और BJP को घेरा

  • ,
  • एक निष्पक्ष चुनावी संस्था के विचार को खुलेआम कुचला गया, चुनाव आयोग अब राजनीतिक दबाव में है: वेणुगोपाल

  • ,
  • ट्रंप ने फिर भारत-पाकिस्तान जंग रुकवाने का किया दावा, कहा- मैंने परमाणु संपन्न देशों के बीच खत्म कराया संघर्ष