
बांग्लादेश में कलाकारों और सांस्कृतिक संस्थानों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं के बीच मशहूर गायक जेम्स का कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया है। यह कार्यक्रम ढाका से करीब 120 किलोमीटर दूर फरीदपुर में शुक्रवार रात 9 बजे एक स्कूल की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होना था।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ लोगों ने कार्यक्रम स्थल में जबरन घुसने की कोशिश की और वहां मौजूद भीड़ पर ईंट-पत्थर फेंके, जिसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए।
Published: undefined
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्रों ने हमलावरों का विरोध किया, लेकिन स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने कार्यक्रम रद्द करने का निर्देश दिया। इसके बाद कॉन्सर्ट को सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया गया।
इस घटना पर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए बांग्लादेश में बढ़ते असहिष्णु माहौल पर चिंता जताई। तस्लीमा ने लिखा कि सांस्कृतिक संस्था छायानाट को जला दिया गया और अब प्रसिद्ध गायक जेम्स को भी मंच पर गाने से रोक दिया गया।
Published: undefined
अपने बयान में उन्होंने सिराज अली खान का भी उल्लेख किया। तस्लीमा नसरीन ने बताया कि कुछ दिन पहले सिराज अली खान ढाका आए थे। वे महान उस्ताद अलाउद्दीन खान के प्रपौत्र और अली अकबर खान के पौत्र हैं, साथ ही मैहर घराने के प्रतिष्ठित कलाकार माने जाते हैं।
हालांकि, असुरक्षित माहौल के चलते वे बिना कोई प्रस्तुति दिए भारत लौट गए और कहा कि जब तक कलाकारों और सांस्कृतिक संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती, वे बांग्लादेश नहीं आएंगे।
तस्लीमा ने आगे कहा कि दो दिन पहले उस्ताद राशिद खान के बेटे अरमान खान ने भी ढाका में प्रस्तुति देने का निमंत्रण ठुकरा दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वे ऐसे माहौल में जाने को तैयार नहीं हैं, जहां संगीत और कला के प्रति नफरत दिखाई दे रही है।
Published: undefined
गौरतलब है कि जेम्स बांग्लादेश के बेहद लोकप्रिय गायक, गीतकार और गिटारवादक हैं। वे मशहूर रॉक बैंड ‘नगर बाउल’ के मुख्य गायक हैं और भारत में भी अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों के कई चर्चित गीत गाए हैं, जिनमें ‘गैंगस्टर’ फिल्म का ‘भीगी भीगी’ और ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का ‘अलविदा’ शामिल है। बांग्लादेश में उनकी लोकप्रियता काफी व्यापक है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined