दुनिया

अफगानिस्तान की सेना का विमान उज्बेकिस्तान में हुआ क्रैश, गैर कानूनी तरीके से पार किया था बॉर्डर

अफगानिस्तान की सेना का एक प्लेन उज्बेकिस्तान में क्रैश हो गया है। अफगानिस्तान का एक मिलिट्री जेट 16 अगस्त को सीमा पार करते हुए उज्बेकिस्तान में क्रैश हो गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

उज्बेकिस्तान से प्लेन हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान की सेना का एक प्लेन उज्बेकिस्तान में हादसे का शिकार हो गया है। अफगानिस्तान का एक मिलिट्री जेट 16 अगस्त को सीमा पार करते हुए उज्बेकिस्तान में क्रैश हुआ। खबरों की मानें तो जेट का पायलट सुरक्षित बचने में कामयाब रहा।

Published: undefined

ये जानकारी उज्बेकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ने दी है। अफगानिस्तान आर्मी का यह जेट प्लेन अफगान से जुड़े उज्बेकिस्तान के दक्षिण इलाके में क्रेश हुआ। रूस की RIA न्यूज एजेंसी ने बताया कि उज्बेकिस्तान की डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया है कि पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि उन्हें कई जगह चोट लगी हैं।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने रूस की सरकारी समाचार एजेंसी रिया नोवोस्ती को बताया कि मंत्रालय ऑनलाइन मौजूद वीडियो और रिपोर्टों के जरिए ‘‘गहन पड़ताल’’ कर रहा है। उन्होंने बताया कि जांच के निष्कर्षों को शीघ्र ही सार्वजनिक किया जाएगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined