दुनिया

जंग के बीच इजरायल की मदद के लिए अमेरिका ने उठाया बड़ा कदम, गोला-बारूद से लैस विमान को भेजा इजरायल

इजरायल और हमास में जारी गंज के बीच अब तक 1800 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इनमें इजरायल के 1200 से ज्यादा लोग शामिल हैं और करीब ढाई हजार लोग घायल हुए हैं। गाजा पट्टी में 830 फिलिस्तीनी नागरिकों की जान जा चुकी है और 4,250 लोग घायल हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग जारी है। अमेरिका लगातार इजरायल के साथ खड़ा है। अब अमेरिका ने सीधे तौर पर इजरायल के लिए मदद भेजी है। गोला-बारूद से लैस अमेरिकी विमान देर रात इजरायल पहुंच गया है। विमान ने नेबातिम एयर बेस पर लैंडिंग की। माना जा रहा है कि अमेरिका ने यह गोला-बारूद इजरायल को ऐसे समय की तैयारी के लिए भेजा है, जब युद्ध किसी निर्णायक मोड़ पर पहुंच जाएगा।

इससे पहले अमेरिका ने इस जंग में इजरायल का समर्थन किया था। अब गोला-बारूद के जरिए अमेरिका, इजरायल की मदद कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिक इसके बाद भी गोला-बारूद से लैस कुछ और विमान भी इजरायल की मदद के लिए भेज सकता है।

Published: undefined

इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज इजरायल के दौरे पर पहुंच सकते हैं। अपने इजरायल दौरे को लेकर उन्होंने पहले ही अंदेशा जताया था। ब्लिंकन ने यह भी कहा था कि वह जब इजरायल के लिए समर्थन का संदेश लेकर पहुंचेंगे।

इससे पहले अमेरिका ने इजरायल के समर्थन की घोषणा की थी। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार देर रात प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है। इजरायल में एक हजार लोगों का कत्लेआम हुआ है। युवाओं का नरसंहार किया गया है. बहुत से परिवार अपने लोगों की लाशों का इंतजार कर रहे हैं।

इजरायल और हमास में जारी गंज के बीच अब तक 1800 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इनमें इजरायल के 1200 से ज्यादा लोग शामिल हैं और करीब ढाई हजार लोग घायल हुए हैं। गाजा पट्टी में 830 फिलिस्तीनी नागरिकों की जान जा चुकी है और 4,250 लोग घायल हुए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined