दुनिया

पाकिस्तान में जारी सियासी संकट से सेना ने खुद को किया अलग, कहा- जो हुआ, उससे पाक सेना का कोई लेना-देना नहीं

सेना की टिप्पणी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के पीएम इमरान खान की सलाह पर नेशनल असेंबली भंग करने की मंजूरी देने के बाद आई है। इससे पहले नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष कासिम सूरी ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह संविधान के खिलाफ है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

पाकिस्तान में पीएम इमरान खान द्वारा आज संसद में चले गए दांव के बाद देश में सियासी हंगामा जारी है। इस बीच पाक सेना ने खुद को इन घटनाओं से अलग कर लिया है। डीजी आईएसपीआर मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा कि रविवार को जो हुआ, उससे पाकिस्तानी सेना का कोई लेना-देना नहीं है।

Published: undefined

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक (डीजी आईएसपीआर) मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने देश में राजनीतिक उठापटक होने के कुछ घंटों की अवधि के बाद जियो न्यूज को कहा कि रविवार को जो हुआ, उससे पाकिस्तानी सेना का कोई लेना-देना नहीं है। राजनीतिक घटनाक्रम में सेना की सहमति के संबंध में एक सवाल का जवाब देते हुए, डीजी आईएसपीआर ने किसी भी तरह की संलिप्तता से साफ इनकार किया।

Published: undefined

डीजी आईएसपीआर की टिप्पणी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह पर नेशनल असेंबली (एनए) को भंग करने की मंजूरी देने के बाद आई है। नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष कासिम सूरी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ विपक्ष के बहुप्रतीक्षित अविश्वास प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह संविधान के अनुच्छेद 5 के विपरीत है।

Published: undefined

पाक के पूर्व सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री फारुख हबीब ने पुष्टि की है कि अब 90 दिनों में चुनाव होंगे। वहीं अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद राष्ट्र के नाम एक संक्षिप्त संबोधन में, प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को बधाई दी और कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को नेशनल असेंबली को भंग करने का प्रस्ताव भेजा था और राष्ट्र को अगले चुनावों की तैयारी करनी चाहिए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined