
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर गोलीबारी हुई है। इस गोलीबारी में लगभग 10 लोगों की मौत हो गई है। दो हमलावरों ने वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुन गोली चलाई। रविवार का दिन होने के कारण भारी संख्या में लोग जुटे थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहूदियों की तादाद अच्छी खासी थी। ये सभी यहां पर आठ दिवसीय पवित्र पर्व हनुक्का के पहले दिन के समारोह के लिए एकत्रित हुए थे। स्थानीय मीडिया के अनुसार पुलिस ने दोनों ही हमलावरों को पकड़ लिया है।
Published: undefined
इस बीच प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने गोलीबारी पर एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा: बोंडी के दृश्य चौंकाने वाले और परेशान करने वाले हैं। पुलिस और इमरजेंसी रिस्पॉन्डर्स लोगों की जान बचाने के लिए मौके पर काम कर रहे हैं। मेरी संवेदनाएं हर पीड़ित व्यक्ति के साथ हैं। मैंने अभी-अभी एएफपी कमिश्नर और एनएसडब्ल्यू (न्यू साउथ वेल्स) प्रीमियर से बात की है। हम एनएसडब्ल्यू पुलिस के साथ काम कर रहे हैं और जैसे ही और जानकारी सामने आएगी, हम आगे अपडेट देंगे। मैं आस-पास के लोगों से एनएसडब्ल्यू पुलिस की जानकारी फॉलो करने का आग्रह करता हूं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने 50 राउंड तक गोलियों की आवाज सुनी हैं। कैंपबेल परेड के पास जमीन पर लोग पड़े हुए थे।
Published: undefined
घटना शाम करीब 6:30-6:45 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई, जब बीच पर सैकड़ों लोग मौजूद थे। यह हनुक्का (यहूदी त्योहार) के पहले दिन आयोजित "चानुका बाय द सी" इवेंट के दौरान हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो लोग (काले कपड़ों में) ने राइफल्स या शॉटगन से ताबड़तोड़ फायरिंग की – 12 से 50 तक गोलियां चलने की आवाजें सुनी गईं। एनएसडब्ल्यू एंबुलेंस सर्विस के अनुसार दस लोग घायल हुए हैं। कुछ रिपोर्ट्स ने मौत की बात कही है लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
Published: undefined
पुलिस ने तुरंत ऑपरेशन शुरू कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। स्थानीय मीडिया हाउस 'सिडनी संडे मॉर्निंग हेराल्ड' के अनुसार एक को पुलिस ने गोली मारी जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इलाके को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। लोगों को शेल्टर लेने और क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी गई। हेलिकॉप्टर और एम्बुलेंस तैनात कर दिए गए हैं।
Published: undefined
माना जा रहा है कि हमलावरों में से एक आदमी को पुलिस ने गोली मार दी है, जबकि दूसरे आदमी को, जिसे दूसरा हमलावर माना जा रहा है, गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने लोगों से उस इलाके में जाने से बचने की अपील की है और घटनास्थल पर मौजूद किसी भी व्यक्ति को सुरक्षित जगह पर जाने की सलाह दी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined