दुनिया

बलूच लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना से भरी बस उड़ाई, 29 जवानों को मारने का किया दावा

BLA ने जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में कहा है कि क्वेटा में उसकी स्पेशल यूनिट ‘फतह स्क्वाड’ ने एक आईईडी विस्फोट के जरिए पाकिस्तानी जवानों को ले जा रही बस को निशाना बनाया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर हालात गंभीर होते जा रहे हैं। बलूच विद्रोही संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसने दो बड़े हमलों में पाकिस्तान के कम से कम 29 जवानों को ढेर कर दिया है। यह हमले क्वेटा और कलात इलाकों में किए गए, जिन्हें BLA की ‘फतह स्क्वाड’ ने अंजाम दिया। संगठन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान पाकिस्तानी सेना के खिलाफ "अधिकार और आज़ादी की निर्णायक जंग" का हिस्सा है।

Published: undefined

BLA ने जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में कहा है कि क्वेटा में उसकी स्पेशल यूनिट ‘फतह स्क्वाड’ ने एक आईईडी विस्फोट के जरिए पाकिस्तानी जवानों को ले जा रही बस को निशाना बनाया। यह बस कराची से क्वेटा जा रही थी और इसमें सेना के जवान सवार थे। संगठन की खुफिया इकाई ‘ZIRAB’ ने इस अभियान की निगरानी और सूचना जुटाने में भूमिका निभाई। हमले के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया, लेकिन BLA के लड़ाके सफलतापूर्वक वहां से निकल गए।

Published: undefined

BLA ने अपने बयान में साफ किया है कि जब तक बलूचिस्तान को आज़ादी नहीं मिलती, तब तक पाकिस्तान को "भारी कीमत" चुकानी पड़ेगी। संगठन ने यह भी चेतावनी दी है कि उसके हमले और भी तेज़ और व्यापक होंगे। गौरतलब है कि इससे पहले 11 मार्च को भी BLA ने एक बड़ा हमला किया था, जिसमें क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया था। उस घटना में करीब 440 यात्री सवार थे और 26 लोगों की जान चली गई थी। यह हमला भी संगठन की स्वतंत्रता की मांग को लेकर उठाए गए कदमों में एक था।

Published: undefined

बलूचिस्तान पिछले कई दशकों से अलगाववादी आंदोलनों का गढ़ बना हुआ है, जहां स्थानीय लोग पाकिस्तान सरकार और सेना पर शोषण, जबरन गायब किए जाने और संसाधनों की लूट का आरोप लगाते रहे हैं। BLA इस आंदोलन का सबसे उग्रवादी चेहरा बनकर सामने आया है। पाकिस्तानी सेना और सरकार की ओर से इस ताजा हमले पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि बलूचिस्तान में सैन्य ऑपरेशनों को और तेज किया जा सकता है। हालांकि, हालात जिस तरह से बिगड़ रहे हैं, उससे यह साफ है कि बलूचिस्तान पाकिस्तान के लिए अब भी एक "सुलगता ज्वालामुखी" बना हुआ है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined