बांग्लादेश के सिलहट जिले में बुधवार को ट्रक और पिकअप वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। सिलहट के दक्षिण सूरमा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर मोहम्मद अबुल हुसैन ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि सभी मृतक मजदूर थे। अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ।
Published: undefined
अधिकारी के अनुसार, सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
Published: undefined
मुख्य रूप से जर्जर राजमार्गों, खराब रखरखाव वाले वाहनों, चालकों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन और यातायात विभाग की निगरानी की कमी के कारण बांग्लादेश में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। इसलिए यहां मृत्यु दर सबसे अधिक है।
Published: undefined
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में ईद-उल-फितर त्योहार के दौरान 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 304 सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 328 लोग मारे गए हैं और 565 अन्य घायल हो गए।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined