कतर की मध्यस्थता में हुए युद्धविराम समझौते के पहले चरण की शुरुआत करते हुए हमास ने इजरायल की तीन महिला बंधकों को रिहा कर दिया है। हमास ने तीनों बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपा, जिसके बाद तीनों को गाजा में इजराइली सेना के शिविर में ले जाया गया। इजराइली सेना के अनुसार, तीनों इजरायली बंधक गाजा में इजराइली सेना को सौंपे गए, जिसके बाद तीनों को इजरायल पहुंचा दिया गया।
Published: undefined
इजरायल की सेना ने रविवार को बताया कि गाजा से रिहा किए गए पहले तीन बंधक इजरायल पहुंच गए हैं। इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के कुछ घंटों बाद बंधकों को रिहा किया गया। बंधकों की माताएं उनसे मिलने का इंतजार कर रही थीं। तीनों के अभी सामने आने की संभावना नहीं है क्योंकि उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा।
Published: undefined
इससे पहले इजराइली सेना ने बताया कि गाजा से रिहा किए गए पहले तीन बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया गया है और उन्हें इजराइली सेना के शिविर की ओर लाया जा रहा है। इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम लागू होने के कुछ घंटों बाद यह घोषणा की गई। कतर से संचालित मीडिया संस्थान ‘अल जजीरा’ के फुटेज में रिहा किए गए बंधकों को ले जाते हुए देखा गया है। उनके चारों तरफ बड़ी भीड़ थी, जिनमें से कई लोगों ने अपने फोन पकड़ रखे थे और वीडियो बना रहे थे।
Published: undefined
वाहनों के साथ हथियारबंद लोग थे, जिन्होंने हरे रंग की हमास की हेडबैंड पहन रखी थी और वे हजारों की संख्या में पहुंची अनियंत्रित भीड़ से कारों की रक्षा करने के लिए मशक्कत कर रहे थे।इस बीच, तेल अवीव में बड़ी स्क्रीन पर समाचार देखने के लिए एकत्र हुए हजारों लोग खुशी से झूम उठे। इस समझौते से शुरुआती छह सप्ताह का युद्ध विराम शुरू हुआ है। इससे अन्य बंधकों की रिहाई और 15 महीने से जारी युद्ध के अंत की संभावना बढ़ गई है।
Published: undefined
आगामी कई हफ्तों में दर्जनों बंधकों की क्रमिक रिहाई पर सहमति बनी है। युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर इजराइलियों में उम्मीद के साथ बेचैनी भी है। रविवार को 90 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई होने वाली है। युद्ध विराम के 42 दिवसीय पहले चरण में गाजा से 33 बंधकों को वापस लाया जाएगा और सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों और बंदियों को रिहा किया जाएगा। कई विस्थापित फलस्तीनी भी अपने घर वापस लौट सकेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined