दुनिया

इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख जाएंगे कतर, हमास से बंधक समझौते को देंगे अंतिम रूप

समझौते के अनुसार, हमास 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल से अपहृत 80 बंधकों को रिहा करेगा, जबकि इजरायल 300 फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा, जो इजरायली जेलों में बंद हैं। बार्निया इस बात पर जोर देंगे कि इजरायल से अगवा किए गए और बंधकों को रिहा किया जाए।

इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख जाएंगे कतर, हमास से बंधक समझौते को देंगे अंतिम रूप
इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख जाएंगे कतर, हमास से बंधक समझौते को देंगे अंतिम रूप फोटोः IANS

गाजा पर लगातार जारी हमलों के बीच इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख डेविड बार्निया गुरुवार को कतर पहुचेंगे और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात कर बंधकों की रिहाई की पेचीदगियों पर चर्चा कर हमास के साथ समझौते को अंतिम रूप देंगे।

Published: undefined

इजरायली सूत्रों के अनुसार, यह यात्रा युद्धविराम के दौरान इजरायल के पक्ष में और अधिक समझौता करने और इजरायली जेलों से फ़िलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के लिए है। हमास 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल से अपहृत 80 बंधकों को रिहा करेगा, जबकि इजरायल 300 फ़िलिस्तीनियों को रिहा करेगा, जो इजरायली जेलों में बंद हैं।

Published: undefined

सूत्रों के मुताबिक, बार्निया इस बात पर जोर देंगे कि इजरायल से अगवा किए गए और बंधकों को रिहा किया जाए। इस बीच इजरायल ने जोर देकर कहा है कि वह अपनी जेलों से केवल महिलाओं और बच्चों को रिहा करेगा और रिहा होने वालों की सूची में किसी भी हत्या के आरोपी का नाम शामिल नहीं होगा।

Published: undefined

फिलहाल उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बार्निया की कतर यात्रा के बाद हमास द्वारा अगले चार दिनों में 80 इजरायली लोगों को रिहा किया जाएगा। कतर अमेरिका के आदेश पर हमास और इज़रायइल के साथ समझौते की पेचीदगियों में मध्यस्थता कर रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • राहुल-अखिलेश की अनोखी जनसभा, माइक खराब लेकिन देश की वर्तमान दशा-दिशा और भविष्य पर खूब हुई चर्चा, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की आपात स्थिति में लैंडिंग, हादसे का अंदेशा, रेस्क्यू के लिए टीमें रवाना

  • ,
  • लोकसभा चुनावः बिहार की 5 सीट पर भी कल वोटिंग, सारण में रोहिणी तो हाजीपुर में चिराग की साख दांव पर

  • ,
  • ईरानी राष्ट्रपति को ले जा रहे हेलीकॉप्‍टर की अजरबैजान में हुई हार्ड लैंडिंग, दुर्घटना की खबरों को खारिज किया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः पांचवें चरण में कल बंगाल की 7 सीट पर भी मतदान, BJP के कई दिग्गजों की साख दांव पर