दुनिया

चीन सरकार ने यूक्रेन के लिए बड़ी राहत का किया ऐलान, रूस होगा परेशान?

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 21 मार्च को हुई प्रेस वार्ता में बताया कि चीनी पक्ष ने पहले ही यूक्रेन को एक जत्थे की मानवीय राहत सामग्री प्रदान की थी। अब चीन सरकार ने यूक्रेन सरकार को फिर 1 करोड़ युआन की मानवीय राहत देने का फैसला किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 21 मार्च को हुई प्रेस वार्ता में बताया कि चीनी पक्ष ने पहले ही यूक्रेन को एक जत्थे की मानवीय राहत सामग्री प्रदान की थी। अब चीन सरकार ने यूक्रेन सरकार को फिर 1 करोड़ युआन की मानवीय राहत देने का फैसला किया है। प्रवक्ता ने बताया कि परिस्थिति के विकास व जरूरत का ख्याल रखते हुए चीन ने यूक्रेन को अतिरिक्त राहत प्रदान करने का फैसला किया। चीनी पक्ष यूक्रेन स्थिति को शैथिल्य लाने के लिए रचनात्मक भूमिका निभाता रहेगा और मानवीय संकट दूर करने के लिए अपनी कोशिश करने को तैयार है।

Published: 21 Mar 2022, 6:37 PM IST

रूस के साथ आर्थिक सहयोग के बारे में संबंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि हम रूस के साथ समानता, पारस्परिक लाभ और सम्मान के आधार पर सामान्य आर्थिक और व्यापारिक सहयोग करेंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: 21 Mar 2022, 6:37 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 21 Mar 2022, 6:37 PM IST