दुनिया

कोरोना का कहर, दुनियाभर में 10 हजार से ज्यादा मौतें, जानें- किस देश क्या है हाल

कोरोना वायरस लगभग पूरी दुनिया में अपना पैर पसार चुका है। इस वायरस से दो लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। वहीं कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 10 हजार से ज्यादा हो चुका है। एक आंकड़े के मुताबिक विश्व में अभी तक कोरोना वायरस से 10,049 लोगों की मौत हो चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोरोना वायरस लगभग पूरी दुनिया में अपना पैर पसार चुका है। इस वायरस से दो लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। वहीं कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 10 हजार से ज्यादा हो चुका है। एक आंकड़े के मुताबिक विश्व में अभी तक कोरोना वायरस से 10,049 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के कुल 225,660 मामले सामने आ चुके हैं। 88,437 लोग अभी तक इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

Published: 20 Mar 2020, 1:30 PM IST

हैरानी की बात यह है कि चीन से शुरू होने वाले इस महामारी से सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई है। इटली में कोरोना वायरस से अब तक 3405 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि चीन में 3248 लोगों की मौत हुई है। खबर के मुताबिक इटली, स्पेन, जर्मनी और अमेरिकी और ईरान में दस हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। ये वायरस दुनिया के 177 से ज्यादा देशों में पहुंच चुका है।

Published: 20 Mar 2020, 1:30 PM IST

भारत की बात करें तो देश में इसके 22 नए मामले में सामने आए हैं। नए मामलों के साथ ही देश में इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर आज सुबह 195 हो गई। पंजाब में तीसरा मामला सामने आने के बाद यह संख्या 196 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इनमें 32 विदेशी नागरिक शामिल हैं। मंत्रालय के अनुसार, ‘देश में कोविड-19 के अभी 171 मामले हैं।’ इसके अलावा 20 लोग वे हैं, जो ठीक हो गए हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है जबकि चार लोगों की मौत हो गई है। पंजाब के नए मामले के साथ यह संख्या 196 हो गई।

Published: 20 Mar 2020, 1:30 PM IST

दिल्ली में अभी तक एक विदेशी सहित 17 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में भी एक विदेशी सहित 19 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 47 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 28 मामले दर्ज किए गए हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 15 मरीज हैं। लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़कर 10 हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़कर चार हो गई है। तेलंगाना में नौ विदेशियों समेत 16 मामले सामने आए हैं।

Published: 20 Mar 2020, 1:30 PM IST

राजस्थान में दो विदेशियों समेत सात लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। तमिलनाडु में तीन मामले सामने आए हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में दो लोग इससे संक्रमित हैं। ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, चंडीगढ़ में एक-एक मामला सामने आया है। हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 17 लोग संक्रमित हैं।

Published: 20 Mar 2020, 1:30 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 20 Mar 2020, 1:30 PM IST

  • बड़ी खबर LIVE: मोदी सरकार की ‘विफलताओं के स्मारक’ में एक कमरा ‘पीएम इंटर्नशिप’ योजना के नाम होगा: कांग्रेस

  • ,
  • दुनिया की खबरें: पाकिस्तान में इमरान खान ने इस्लामाबाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और बांग्लादेश में भूकंप के झटके

  • ,
  • SIR: ममता बनर्जी बोलीं- अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए एसआईआर का किया इस्तेमाल

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट पर लगाम और सोना-चांदी खरीदारों के लिए खुशखबरी

  • ,
  • खेल: हार्दिक के कारण मुश्ताक ट्रॉफी में मैच का स्थल बदला गया और नारायण 600 टी20 विकेट चटकाने वाले पहले क्रिकेटर बने