दुनिया

कोरोना वायरस से अमेरिका का बुरा हाल, स्कूल-कॉलेज एक साल के लिए बंद रखने का ऐलान 

अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे एक एकेडमिक सेशन के लिए सरकार ने स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है। ये फैसला वॉश‍िंगटन डीसी समेत देश के कम से कम 37 राज्यों में लागू किया गया है। 

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, मॉल, स्कूल-कॉलेज सब बंद हैं। कई देशों में इस वायरस से कई लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। सबसे बुरा हाल अमेरिका का है। यहां कई लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। यहां मौत का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच चुका है। अब यहां कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे एक एकेडमिक सेशन के लिए सरकार ने स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है। ये फैसला वॉश‍िंगटन डीसी समेत देश के कम से कम 37 राज्यों में लागू किया गया है। अमेरिका ने संक्रमण पर काबू पाने के लिए ये फैसला लिया है।

Published: 23 Apr 2020, 1:30 PM IST

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका के अधिकांश गर्वनर ने ये आदेश दिया है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में राज्यव्यापी स्कूल बंदी मददगार साबित होगी। हालांकि कई राज्यों ने इसे लागू नहीं करने का फैसला किया है। उनका कहना है कि वो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए स्कूल खोल सकते हैं। लेकिन जिस तरह के हालात हैं, उससे अंदाजा लगा सकते हैं कि अमेरिका में इस एकेडमिक सेशन में स्प्र‍िंग सीजन में शायद ही स्टूडेंट स्कूल जाएंगे।

Published: 23 Apr 2020, 1:30 PM IST

अमेर‍िका की संघीय सरकार ने भी अमेरिका को विभ‍िन्न चरणों में फिर से खोलने के लिए नये गाइडलाइन जारी किए हैं लेकिन स्कूल के खुलने पर ये प्रतिबंध जारी रहेगा। बता दें कि फ्लोरिडा, टेक्सास और वॉश‍िंगटन के साथ साथ वॉशिंगटन डीसी समेत कई राज्यों ने इसके आदेश जारी किए हैं कि छात्र घर पर रहकर ही पढ़ाई करें। फ्लोरिडा राज्य ने कहा कि संघीय सरकार का ये निर्णय काफी सराहनीय है।

Published: 23 Apr 2020, 1:30 PM IST

बता दें कि ये फैसला 37 राज्यों में लागू हो सकता है, इससे अमेरिका के 3 करोड़ स्कूली छात्र प्रभावित होंगे। इसके अलावा एरिजोना, हावर्ड और बोस्टन यूनिवर्सिटी भी बंद रहेगी। कई छात्र-छात्राओं ने सरकार के इस फैसले को सराहा है।बोस्टन यूनिवर्सिटी ने तो स्पष्ट कहा है कि 2020 में छात्रों को बुलाना उनकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

Published: 23 Apr 2020, 1:30 PM IST

कैल‍िफोर्निया, इडाहो, साउथ डकोटा और टेनेसी ने कहा है कि छात्रों को दूरस्थ श‍िक्षा मॉडल के जर‍िये पढ़ाया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन माध्यमों से भी पढ़ाया जाएगा। अभी भी वहां ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई कराई जा रही है। हालांकि अमेरिका के कई हिस्सों में लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन भी हो रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा पूरे देश में बंदी के ऐलान का विरोध हो रहा है। लेकिन ट्रंप का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए बंदी सबसे कारगर तरीका है। अगर लोग इसे नहीं मानते तो स्थिति और भी भयावह हो जाएगा।

Published: 23 Apr 2020, 1:30 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 23 Apr 2020, 1:30 PM IST