दुनिया

32 हजार के पार पहुंचा गाजा में इजराइली हमले में मरने वालों का आंकड़ा, अब तक 32,782 फिलीस्तीनियों की हुई मौत

इज़राइली मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि गाजा शहर के शिफ़ा कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में लड़ाई जारी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

गाजा पट्टी पर चल रहे इजराइली हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32,782 हो गई है। यह जानकारी गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने रविवार को एक प्रेस बयान में बताया कि 24 घंटों के दौरान इजराइली सेना ने 77 फिलिस्तीनियों को मार डाला और 108 को घायल कर दिया।

Published: undefined

मंत्रालय के अनुसार, पिछले साल सात अक्टूबर इज़राइल-फिलिस्तीनी संघर्ष शुरू होने के बाद से मरने वालों की कुल संख्या 32,782 और घायलों की 75,298 हो गई है। इज़राइली मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि गाजा शहर के शिफ़ा कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में लड़ाई जारी है। इसमें कहा गया है कि इजराइली वायु सेना के विमानों ने हमास के हमले के प्रयासों को विफल करने के लिए गाजा शहर में अल-रिमल में कई इमारतों पर हमला किया।

Published: undefined

इसमें कहा गया है कि 24 घंटों के दौरान गाजा पट्टी में दर्जनों आतंकवादी मारे गए और वायु सेना ने सैन्य इमारतों और अन्य सैन्य बुनियादी ढांचे सहित लगभग 80 ठिकानों पर हमला किया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined