दुनिया

गाजा में इज़रायली कार्रवाई के खिलाफ एकता बनाने की मांग, एर्दोगन की इस्लामिक देशों से की ये अपील

एर्दोगन ने कहा, "हम अपने राजनयिक संपर्क जारी रख रहे हैं, ताकि इस्लामिक देश गाजा में इजरायली क्रूरता के खिलाफ मिलकर कार्रवाई कर सकें।"

एर्दोगन ने गाजा में इजरायली हमले के खिलाफ इस्लामिक देशों से एकजुट होने का क‍िया आग्रह
एर्दोगन ने गाजा में इजरायली हमले के खिलाफ इस्लामिक देशों से एकजुट होने का क‍िया आग्रह  ians

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन ने गाजा पट्टी में चल रहे इजरायली हमले के जवाब में इस्लामिक देशों से एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया है। समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने शुक्रवार को इस्तांबुल में इस्लामिक सहयोग युवा मंच की पांचवीं महासभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

Published: undefined

एर्दोगन ने कहा, "हम अपने राजनयिक संपर्क जारी रख रहे हैं, ताकि इस्लामिक देश गाजा में इजरायली क्रूरता के खिलाफ मिलकर कार्रवाई कर सकें।"

राष्ट्रपति ने कहा कि उनका देश "यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है कि मानवता के खिलाफ अपराध और इज़रायल द्वारा किए गए युद्ध अपराधों को अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में नजरअंदाज न किया जाए।"

Published: undefined

उन्होंने एक स्वतंत्र, संप्रभु और विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त फ़िलिस्तीनी राज्य की स्थापना का समर्थन करने के लिए तुर्की की प्रतिबद्धता दोहराई।

एर्दोगन ने कहा, "हम अपना संघर्ष तब तक जारी रखेंगे जब तक 1967 की सीमा पर एक स्वतंत्र और क्षेत्रीय रूप से एकीकृत फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना नहीं हो जाती, जिसकी राजधानी पूर्वी येरुशलम हो।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined