दुनिया

नेपाल में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ ने मचाई तबाही, 21 लोगों की मौत, 24 लोग लापता

नेपाल में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है। यहां बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 21 लोगों की मौत हो गई है और 24 लोग लापता हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया प्रतीकात्मक फोटो

नेपाल में भारी बारिश से तबाही मची हुई है। भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई है और भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार तक कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है और करीब 24 लोग अब भी लापता हैं।

Published: undefined

पुलिस अधिकारी का कहना है कि जोरायल ग्रामीण नगर पालिका में बाढ़ के पानी में एक घर बह जाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है। बैतडी में शिवनाथ ग्रामीण नगर पालिका-6 में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, भूस्खलन में उनका घर ढह गया। कंचनपुर में सोमवार रात भीमदत्त नगर में भी बाढ़ आ गई। जिससे लोगों के घर पानी में डूब गए। यहां 600 से अधिक परिवारों को विस्थापित होना पड़ा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined