फ्रांस की प्रधानमंत्री माइकल बार्नियर की सरकार नेशनल असेंबली में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के भारी मतो से पास हो जाने के कारण गिर गई है। अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद प्रधानमंत्री बार्नियर ने इस्तीफा दे दिया है। खास बात यह रही कि वामपंथी और दक्षिणपंथी सांसदों ने मिलकर अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया।
Published: undefined
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कुल 331 सांसदों ने, जिनमें से अधिकांश वामपंथी दलों के गठबंधन न्यू पॉपुलर फ्रंट (एनएफपी) और दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल रैली (आरएन) से हैं, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। जबकि अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के लिए 289 वोटों की ही जरूरत थी। बर्नियर 1962 के बाद से अविश्वास मत द्वारा पद छोड़ने के लिए मजबूर होने वाले पहले फ्रांसीसी प्रधानमंत्री बन गए हैं।
Published: undefined
फ्रांसीसी संविधान के अनुसार, बार्नियर को अब अपना इस्तीफा फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को सौंपना होगा। इस्तीफा स्वतः ही स्वीकार माना जाएगा। मतदान से पहले फ्रांसीसी सांसदों से बात करते हुए, बार्नियर ने 2025 के सामाजिक सुरक्षा बजट को पारित करने के अपने फैसले का बचाव किया। यह बताते हुए कि फ्रांस भारी घाटे में डूबा हुआ है, बार्नियर ने कहा, "यह सच्चाई है और अविश्वास प्रस्ताव के जादू से गायब नहीं हो जाएगी।"
Published: undefined
अविश्वास मत की सफलता की घोषणा के बाद, पूर्व दक्षिणपंथी पार्टी नेता मरीन ले पेन ने कहा कि वह इस मत को 'जीत' नहीं मानेंगी। आरएन लीडर ले पेन ने फ्रांसीसी टेलीविजन टीएफ1 से कहा, "हमने जो विकल्प चुना है, वह फ्रांसीसियों की रक्षा करना है।" उन्होंने आगे कहा कि "इस समाधान के अलावा कोई अन्य समाधान नहीं है"। फ्रांस एक महत्वपूर्ण दौर से गुज़र रहा है। आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) ने अनुमान लगाया है कि फ्रांस की आर्थिक वृद्धि 2024 में 1.1 प्रतिशत से धीमी होकर 2025 में 0.9 प्रतिशत हो जाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined