नेपाल में भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों के बाद हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हुए हैं। हालांकि पहले से हालात सुधरे हैं। नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 30 लोगों की जान गोली लगने से गई, जबकि बाकी 21 लोगों की मौत आगजनी, घाव और अन्य चोटों की वजह से हुई है। मृतकों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
Published: undefined
काठमांडू के अस्पतालों में मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। इसके बाद उन्हें परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अस्पतालों से सामने आईं तस्वीरों में बड़ी संख्या में परिजन और सुरक्षाकर्मी नजर आए।
Published: undefined
सेना ने संभाला मोर्चा
नेपाल की राजधानी काठमांडू में कई दिन तक चली हिंसा के बाद सेना ने सड़कों पर गश्त बढ़ाई है और सार्वजनिक सुरक्षा की स्थिति सुधारने के प्रयास किए हैं। संकट के बाद उन्होंने सामान्य स्थिति बहाल करने की कोशिश की है।
Published: undefined
राजनैतिक हल ढूंढने की कोशिशें
विरोध-नेताओं और सेना के बीच बातचीत हो रही है कि अंतरिम सरकार कैसे बनेगी, इस पर विचार किया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, इस बीच पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाने की तैयारी चल रही है।
इस बीच नेपाल सेना प्रमुख राष्ट्रपति भवन ‘सीतल निवास’ पहुंचे और वहां उच्चस्तरीय बैठक की। राजनीतिक संकट और बिगड़ते हालात को देखते हुए सेना की भूमिका पर भी कयास लग रहे हैं।
Published: undefined
धीरे-धीरे हालात सुधरने के संकेत
दुकानें कुछ इलाकों में खुली हैं, कुछ सड़कों पर सेना और पुलिस की गश्त कम की गई है।
सीमा-पार के संपर्क फिर से शुरू शुरू हो रहे हैं, विशेषकर भारत-नेपाल बॉर्डर पर सामान और लोगों की आवाजाही में सहजता बढ़ने लगी है।
Published: undefined
नेपाल की संसद-प्रतिनिधि सभा और राष्ट्रीय सभा के सभापतियों ने स्थिति पर गहरी चिंता जताई है। उनके संयुक्त बयान में कहा गया, “7-8 सितंबर 2025 को हुए ‘Gen-Z प्रदर्शनों’ में हुई जान-माल की क्षति ने पूरे देश को झकझोर दिया है। हम प्रदर्शनकारियों और ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं और संबंधित सरकारी तंत्र से अपील करते हैं कि इलाज में कोई कमी न हो।”
बयान में संसद भवन, सिंहदरबार सचिवालय और अन्य सरकारी दफ्तरों, मीडिया संस्थानों, निजी संपत्तियों और ऐतिहासिक दस्तावेजों को हुए नुकसान को “देश के लिए अपूरणीय क्षति” बताया गया। दोनों सभापतियों ने कहा कि मौजूदा संकट से निकलने के लिए राष्ट्रपति संवैधानिक दायरे में पहल कर रहे हैं।
Published: undefined
नेपाल में हिंसा के चलते कई दिनों तक भारत-नेपाल सीमा बंद रही। अब सोनौली बॉर्डर दोबारा खुल गया है। तमिलनाडु से नारियल लेकर आए ट्रक चालक विष्णु ने बताया कि वे चार दिन से फंसे थे। उन्होंने कहा, "काठमांडू तक सफर लेकर थोड़ी दहशत है, लेकिन उम्मीद है सब ठीक रहेगा।"
एक अन्य ट्रक चालक सुल्तान ने कहा कि वह सेब लेकर काठमांडू जा रहे हैं और दो दिन बहाराइच में फंसे रहे।
ईंधन संकट के कारण नेपाली ट्रक ड्राइवर भारत आकर पेट्रोल-डीजल खरीद रहे हैं। एक ड्राइवर ने कहा, "नेपाल में सभी पेट्रोल पंप बंद हैं, हमें भारत भेजा गया है।"
Published: undefined
नेपाल में हिंसा के बीच बड़ी संख्या में कैदी जेल से भाग निकले थे। अब तक 67 कैदी भारत-नेपाल सीमा से पकड़े जा चुके हैं।
Published: undefined
नेपाल में मौजूदा हालात को देखते हुए न केवल राजनीतिक संकट गहराया है बल्कि आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। पेट्रोल-डीजल की कमी, आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में बाधा और सुरक्षा स्थिति को लेकर लोगों में भय का माहौल है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined