दुनिया

नेपाल में भारी बवाल: काठमांडू एयरपोर्ट पूरी तरह बंद, वापस लौटी इंडिगो की फ्लाइट, लखनऊ में लैंडिंग

एयरलाइन ने बताया कि दिल्ली और काठमांडू के बीच तीन फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है। काठमांडू जाने वाली इंडिगो की दो उड़ानें दिल्ली से 6E1153 और मुंबई से 6E1157 त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रास्ते में थीं, लेकिन उन्हें उतरने की अनुमति नहीं मिली

फोटो: सोशल मीडिय
फोटो: सोशल मीडिय 

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने देश में जारी सरकार विरोधी जबर्दस्त प्रदर्शनों के मद्देनजर मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस बीच एयर इंडिया ने काठमांडू जाने वाली तीन उड़ानों को रद्द कर दिया है।

दिल्ली और काठमांडू के बीच तीन फ्लाइट्स कैंसिल

एयरलाइन ने बताया कि दिल्ली और काठमांडू के बीच तीन फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है। काठमांडू जाने वाली इंडिगो की दो उड़ानें दिल्ली से 6E1153 और मुंबई से 6E1157 त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रास्ते में थीं, लेकिन उन्हें उतरने की अनुमति नहीं मिली, जिसके कारण उन्हें लखनऊ की ओर मोड़ना पड़ा। ईंधन भरने के बाद, दोनों उड़ानें अपने मूल शहरों को लौट जाएंगी, क्योंकि आज काठमांडू के लिए उड़ान संचालन नहीं है।

Published: undefined

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन जारी, पीएम ओली का इस्तीफा

पीएम ओली ने हिंसक प्रदर्शन के बीच पद छोड़ा है। सोमवार से जेन जी प्रदर्शनकारी और विपक्षी नेता उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे। ओली 1 साल और 2 महीने ही पद पर रह सके। वे 15 जुलाई 2024 को तीसरी बार पीएम बने थे।

यह घोषणा तब हुई जब प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, नेताओं के आवासों सहित कई महत्वपूर्ण कार्यालयों में तोड़फोड़ की और अन्य शहरों में भी विरोध प्रदर्शन हुए। सोमवार को जेन जी के विरोध प्रदर्शनों पर कार्रवाई के बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे।

Published: undefined

सोमवार को प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी में छात्रों सहित करीब 19 लोग मारे गए और 400 से अधिक युवा घायल हो गए थे। काठमांडू और नेपाल के कई हिस्सों में मंगलवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहे, प्रदर्शनकारियों ने व्यवस्थागत सुधार और जवाबदेही सुनिश्चित होने तक आगे बढ़ने की कसम खाई।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे पर सुदर्शन रेड्डी बोले- परिणाम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं, वैचारिक संघर्ष जारी रहेगा

  • ,
  • जनता की आवाज दबाने से हिल जाती है निरंकुश सत्ता: तानाशाहों के लिए खतरे की घंटी है नेपाल का जनांदोलन

  • ,
  • कांग्रेस ने पंजाब के लिए राहत पैकेज को बताया मजाक, कहा- तबाही के सामने 1600 करोड़ रुपए 'ऊंट के मुंह में जीरा

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनावः खड़गे ने राधाकृष्णन को दी बधाई, कहा- उम्मीद है सत्तारूढ़ दल के दबाव के सामने नहीं झुकेंगे

  • ,
  • दुनिया की खबरें: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया और दोहा में धमाके की आवाज सुनी गयी