दुनिया

'वेनेजुएला पर हमला हुआ तो अंजाम गंभीर होंगे', ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने अमेरिका को चेताया

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने वेनेजुएला के खिलाफ किसी भी सैन्य कार्रवाई को पूरे लैटिन अमेरिका के लिए खतरनाक बताते हुए शांति और बातचीत की अपील की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

लैटिन अमेरिका में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने वेनेजुएला को लेकर कड़ा और साफ संदेश दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि वेनेजुएला के खिलाफ किसी भी तरह की सशस्त्र सैन्य कार्रवाई न सिर्फ उस देश, बल्कि पूरे दक्षिण अमेरिकी क्षेत्र के लिए विनाशकारी साबित हो सकती है। लूला ने कहा कि हथियारों का इस्तेमाल शांति का रास्ता नहीं होता और इससे हालात और बिगड़ेंगे।

Published: undefined

शिखर सम्मेलन में अमेरिका पर खुलकर बोले लूला

शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को मर्कोसुर और सहयोगी देशों के 67वें शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति लूला ने अमेरिका की नीतियों पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका की ओर से दी जा रही धमकियां, संभावित नौसैनिक नाकेबंदी और कैरिबियाई क्षेत्र में बढ़ती सैन्य मौजूदगी पूरे क्षेत्र के लिए खतरे की घंटी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लूला ने इसे बाहरी क्षेत्रीय शक्ति की सैन्य दखलअंदाजी करार दिया, जिसने पूरे लैटिन अमेरिका को हैरानी और चिंता में डाल दिया है।

Published: undefined

“सैन्य हस्तक्षेप बना तो मानवीय आपदा”

ब्राजील के राष्ट्रपति ने दो टूक कहा कि दक्षिण अमेरिका के लिए शांति और समृद्धि के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। उन्होंने चेताया कि अंतरराष्ट्रीय कानून की सीमाओं को लगातार परखा जा रहा है। लूला के मुताबिक, अगर वेनेजुएला में सशस्त्र हस्तक्षेप हुआ तो यह पूरे महाद्वीप के लिए एक बड़ी मानवीय आपदा बन सकता है और दुनिया के सामने एक बेहद खतरनाक मिसाल पेश करेगा।

Published: undefined

ट्रंप से फोन पर हुई बातचीत का जिक्र

लूला डी सिल्वा ने यह भी बताया कि हाल ही में उनकी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत हुई थी। इस बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि सैन्य टकराव के बजाय बातचीत और समझौते का रास्ता ज्यादा असरदार और कम नुकसानदेह होता है। लूला ने जोर दिया कि संवाद से ही स्थायी समाधान निकल सकता है, जबकि बल प्रयोग हालात को और जटिल बना देता है।

Published: undefined

अमेरिका के कड़े कदम और बढ़ता विरोध

गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला से आने-जाने वाले तेल टैंकरों को पूरी तरह रोक दिया है। इसके साथ ही अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया है।

इतना ही नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका अतिरिक्त तेल टैंकरों को जब्त करने की कार्रवाई जारी रखेगा। इन फैसलों के बाद लैटिन अमेरिका के कई देशों और क्षेत्रीय संगठनों ने खुलकर विरोध जताया है।

Published: undefined

संवाद की अपील, अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग

अमेरिका के इन कदमों को लेकर क्षेत्रीय देशों ने संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वे इस मुद्दे में हस्तक्षेप करें और टकराव के बजाय शांति का रास्ता निकालने में मदद करें। उनका कहना है कि सैन्य दबाव से हालात और बिगड़ेंगे, जबकि बातचीत से ही क्षेत्र में स्थिरता लाई जा सकती है।

Published: undefined

लैटिन अमेरिका की चिंता बढ़ी

ब्राजील जैसे बड़े और प्रभावशाली देश की यह चेतावनी साफ संकेत देती है कि वेनेजुएला को लेकर उठाया गया कोई भी सैन्य कदम सिर्फ एक देश तक सीमित नहीं रहेगा। इसका असर पूरे लैटिन अमेरिका की राजनीति, अर्थव्यवस्था और मानवीय हालात पर पड़ेगा। ऐसे में क्षेत्र के नेता अब खुलकर यह मांग कर रहे हैं कि ताकत की भाषा छोड़कर कूटनीति और संवाद को प्राथमिकता दी जाए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined