अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से महज कुछ घंटे पहले डॉ. एंथनी फाउसी, सेवानिवृत्त जनरल मार्क मिली और अमेरिकी संसद भवन पर 6 जनवरी 2021 को हुए हमले की जांच करने वाली ‘हाउस कमेटी’ के सदस्यों को क्षमादान दे दिया है। बाइडन ने आगामी ट्रंप प्रशासन द्वारा संभावित ‘प्रतिशोध’ के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए अंतिम घंटों में अपने कार्यालय की असाधारण शक्तियों का उपयोग करते हुए यह कदम उठाया।
Published: undefined
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपने शत्रुओं को कार्रवाई की चेतावनी दिये जाने के बाद बाइडन ने यह निर्णय लिया। ट्रंप ने अपने शत्रुत्रों की सूची में ऐसे लोगों को शामिल किया है, जिन्होंने राजनीतिक रूप से उनका विरोध किया है या 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में उनकी हार को पलटने के उनके प्रयास में अड़चन डाले थे। साथ ही, 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद भवन (यूएस कैपिटल) पर धावा बोले जाने में उनकी (ट्रंप की) भूमिका के लिए उन्हें जवाबदेह ठहराने की मांग की थी।
Published: undefined
ट्रंप ने अपने मंत्रिमंडल में ऐसे लोगों को नामित किया है जिन्होंने चुनाव में उनका समर्थन किया था और जिन्होंने उनके खिलाफ जांच के प्रयासों में शामिल लोगों को दंडित करने का वादा किया है। बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘इन क्षमादान को जारी करने को किसी व्यक्ति द्वारा किसी गलत कार्य में लिप्त होने की स्वीकृति के रूप में नहीं माना जाना चाहिए, न ही इसे किसी अपराध के लिए दोष स्वीकार करने के रूप में समझा जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा राष्ट्र इन लोक सेवकों के प्रति, अपने देश के लिए उनकी अथक प्रतिबद्धता को लेकर कृतज्ञ है।’’
Published: undefined
फाउसी लगभग 40 वर्षों तक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिजीज के निदेशक रहे और 2022 में अपनी सेवानिवृत्ति तक बाइडन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार थे। उन्होंने कोविड-19 महामारी से निपटने में प्रमुख भूमिका निभाई। ट्रंप के निराधार दावों का समर्थन करने से इनकार करने पर उनके प्रति रिपब्लिकन नेता की नाराजगी बढ़ गई।
Published: undefined
मार्क मिली, संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के पूर्व अध्यक्ष हैं और उन्होंने ट्रंप को फासीवादी कहा था और 6 जनवरी 2021 की घटना के संबंध में ट्रंप के आचरण का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया था। बाइडन ने 6 जनवरी की घटना की जांच के लिए गठित समिति के सदस्यों और कर्मचारियों को भी क्षमादान दे दिया है, जिनमें प्रतिनिधि सभा की पूर्व सदस्य लिज चेनी और एडम किंजिंगर, दोनों रिपब्लिकन, साथ ही यूएस कैपिटल और डी.सी. मेट्रोपॉलिटन पुलिस अधिकारी शामिल हैं, जिन्होंने समिति के समक्ष गवाही दी थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined