दुनिया

दुनिया भर की खोज-खबर रखने वाले इंटरपोल के मुखिया ही लापता, फ्रांस से चीन जाते हुए हो गए गायब

अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी इंटरपोल के अध्यक्ष मेंग होंगवेई लापता हो गए हैं। फ्रांस पुलिस के मुताबिक लापता होने से पहले मेंग फ्रांस से चीन के लिए रवाना हुए थे। 64 वर्षीय मेंग होंगवेई के लापता होने से सकते में आई फ्रांस सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया फ्रांस से चीन के लिए निकले इंटरपोल के मुखिया लापता

एक हैरान कर देने वाली खबर के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी इंटरपोल के प्रमुख मेंग होंगवेई लापता हो गए हैं। सबकी खोज-खबर रखने वाले इंटरपोल के अध्यक्ष के लापता होने से फ्रांस की सरकार सकते में आ गई है। सरकार ने 64 वर्षीय मेंग होंगवेई के लापता होने के मामले में एक उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। फ्रांस पुलिस के मुताबिक लापता होने से पहले मेंग होंगवेई फ्रांस से चीन के लिए रवाना हुए थे।

बता दें कि इंटरपोल का मुख्यालय फ्रांस के लियॉन शहर में है। मेंग की पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा है कि मेंग पिछले सप्ताह चीन स्थित अपने घर गए थे, जिसके बाद से वह 'लापता' हैं। मेंग की पत्नी ने फ्रांस पुलिस को जानकारी दी है कि पति से उनकी आखिरी मुलाकात सितंबर के आखिरी सप्ताह में हुई थी, जिसके बाद मेंग ने 29 सितंबर को फ्रांस छोड़ दिया था।

Published: undefined

इंटरपोल एक प्रकार से अंतरराष्ट्रीय पुलिस है, जो देशों के अनुरोध पर अपराधियों को पकड़ने में मदद करती है। नवंबर 2016 में इंटरपोल का अध्यक्ष बनने से पहले मेंग चीन में नागरिक सुरक्षा विभाग के उपमंत्री समेत कई वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं। थे। उनकी जिम्मेदारी खुफिया पुलिस के काम-काज को देखने की थी। 95 साल के इतिहास में मेंग पहले ऐसे चीनी नागरिक हैं, जो इंटरपोल के अध्यक्ष बने।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पार्टी के घोषणापत्र पर बहस की मांग की

  • ,
  • हम प्रधानमंत्री मोदी से सवाल कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने प्रज्वल के लिए वोट मांगा था: शिवकुमार

  • ,
  • अन्याय के खिलाफ लड़ाई में अपने योद्धा पति के नक्शेकदम पर चलूंगी, झुकना आदिवासियों के डीएनए में नहीं: कल्पना सोरेन

  • ,
  • प्रज्वल रेवन्ना एक मास रेपिस्ट, मोदी ने मांगे उसके लिए वोट, पूरी BJP देश की हर महिला से माफी मांगेः राहुल गांधी

  • ,
  • देरी से मतदान के आंकड़े जारी किए जाने पर तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल, कहा- दाल में जरूर कुछ काला है