मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। अब ईरान द्वारा इजरायल पर मिसाइलें दागने के बाद तनाव और बढ़ गया है। इस हमले के बाद ईरान और इजरायल, दोनों देशों के बयान जिस तरह के सामने आएं हैं, उससे लगता है कि तनाव और बढ़ने वाला है। इजरायल पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दागने के बाद ईरान ने नेतन्याहू को एक बार फिर धमकी दी है। ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी ने कहा कि अगर इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की तो ऑपरेशन कई गुना अधिक जोरदार तरीके से दोहराया जाएगा।
उधर, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को चेतावनी देते हुए सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स पर कहा कि ईरान युद्धप्रिय नहीं है। उन्होंने कहा कि वैध अधिकारों के आधार पर और ईरान शांति और सुरक्षा के उद्देश्य से नेतन्याहू शासन की आक्रामकता का निर्णायक जवाब दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई ईरान के हितों और नागरिकों की रक्षा के लिए थी। ईरान के साथ संघर्ष में न पड़ें।
Published: undefined
ईरान ने इजरायल पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दागने के बाद एक बयान में कहा कि यह हमला इस्माइल हानिया और नसरल्लाह की शहादत का बदला लेने के लिए किया गया है। ईरानी अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इजरायल पर मिसाइल दागने का आदेश ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई द्वारा दिया गया है।
ईरानी आर्मी यूनिट आईआरजीसी ने एक बयान में कहा कि इस्माइल हानिया, सैय्यद हसन नसरल्लाह और शहीद निलफोरूशन की शहादत के जवाब में हमने कब्जे वाले क्षेत्रों को निशाना बनाया है। अगर इजरायल ईरान के ऑपरेशन का जवाब देता है, तो उसे विनाशकारी हमलों का सामना करना पड़ेगा।
Published: undefined
रॉयटर्स के अनुसार, लेबनान में ईरान के हिज्बुल्लाह सहयोगियों के खिलाफ इजरायल के ऑपरेशन के जवाब में ईरान ने इजरायल पर 181 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। वहीं, इजरायल ने अपने दुश्मन के खिलाफ दर्दनाक जवाब देने की कसम खाई है।
वहीं, इजरायल पर हमले को लेकर अमेरिका ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी। अमेरिका ने कहा था कि अगर ईरान हमले करता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined