
ईरान में बीते 6 दिनों से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। देश के कई शहरों में जनता सड़कों पर उतर आई है और सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई के शासन के खिलाफ खुलकर विरोध कर रही है। प्रदर्शन अब केवल आर्थिक नाराज़गी तक सीमित नहीं रहे, बल्कि कई जगहों पर यह टकराव और हिंसा में बदल चुके हैं।
आज भी अलग-अलग इलाकों से प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प की खबरें सामने आई हैं। बढ़ती हिंसा को देखते हुए सरकार ने देशभर में स्कूल, विश्वविद्यालय और कई सरकारी संस्थानों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
Published: undefined
प्रदर्शन के दौरान बीते दो दिनों में कम से कम 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हालात ऐसे हैं कि छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरी इलाकों तक लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों के खिलाफ नारेबाज़ी की, जबकि कुछ इलाकों में हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस और सुरक्षाबलों को बल प्रयोग करना पड़ा।
Published: undefined
पश्चिमी ईरान के हमादान प्रांत के असदाबाद से एक बड़ा दावा सामने आया है। यहां प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि उन्होंने ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर (IRGC) के एक बेस पर कब्जा कर लिया है। हालांकि, सरकारी स्तर पर इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह खबर विरोध की गंभीरता को दिखाती है।
Published: undefined
ईरान में विरोध की असली वजह देश की डूबती अर्थव्यवस्था मानी जा रही है। हालात ऐसे हैं कि ईरानी मुद्रा रियाल ऐतिहासिक गिरावट पर पहुंच गई है।
ईरान में एक अमेरिकी डॉलर करीब 14 लाख रियाल तक पहुंच चुका है
अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर 42 हजार रियाल के स्तर को पार कर चुका है
देश में महंगाई दर करीब 40 प्रतिशत तक पहुंच गई है
यही वजह है कि आम नागरिकों का गुस्सा अब खुलकर सड़कों पर दिखने लगा है।
Published: undefined
बढ़ते असंतोष के बीच सरकार ने हालात संभालने की कोशिश की है। राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की कैबिनेट ने पूर्व अर्थशास्त्र मंत्री अब्दोलनासर हेम्मती को ईरान के सेंट्रल बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया है।
सरकार का कहना है कि यह फैसला अर्थव्यवस्था को स्थिर करने और रियाल की गिरावट रोकने के लिए लिया गया है, लेकिन प्रदर्शनकारियों का गुस्सा अब भी कम नहीं हुआ है।
Published: undefined
प्रदर्शनों के दौरान कई जगहों पर लोगों को सीधे सुप्रीम लीडर खामनेई के खिलाफ नारे लगाते सुना गया। कुछ समूहों ने इससे भी आगे बढ़ते हुए ईरान में राजशाही की बहाली की मांग की है, जो शासन के लिए एक गंभीर राजनीतिक संकेत माना जा रहा है।
Published: undefined
ईरान के कई हिस्सों से प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच तीखी झड़प की खबरें आई हैं। कुछ इलाकों में सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की, जबकि प्रदर्शनकारी लगातार सरकार विरोधी नारे लगाते रहे।
स्थिति को देखते हुए कई शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन हालात अब भी पूरी तरह काबू में नहीं हैं।
Published: undefined
ईरान के सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव और वरिष्ठ नेता अली लारिजानी ने इन प्रदर्शनों के पीछे अमेरिका और इजरायल का हाथ होने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “ट्रंप को यह समझना चाहिए कि ईरान के घरेलू मामलों में अमेरिका का दखल पूरे क्षेत्र को अस्थिर कर देगा और अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचाएगा। इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत ट्रंप ने ही की है और उन्हें अपने सैनिकों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।”
ईरानी अधिकारी पहले भी ऐसे प्रदर्शनों के लिए विदेशी हस्तक्षेप का आरोप लगाते रहे हैं।
Published: undefined
फिलहाल ईरान में हालात बेहद नाजुक बने हुए हैं। प्रदर्शन थमने के बजाय फैलते जा रहे हैं और सरकार के सामने आर्थिक संकट के साथ-साथ राजनीतिक चुनौती भी खड़ी हो गई है। आने वाले दिनों में यह साफ होगा कि सरकार इन हालातों को बातचीत से संभाल पाती है या फिर सख्ती का रास्ता अपनाया जाता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined