दुनिया

कतर एयरबेस पर ईरानी हमले में अमेरिकी संचार प्रणाली को हुआ भारी नुकसान, उपग्रह तस्वीरों से मिला संकेत

ईरान ने 23 जून को कतर की राजधानी दोहा के पास स्थित अल उबैद एयरबेस को निशाना बनाया था। ईरान ने अपने तीन परमाणु केंद्रों पर अमेरिकी बमबारी के जवाब में वहां हमला किया था।

कतर एयरबेस पर ईरानी हमले में अमेरिकी संचार प्रणाली को हुआ भारी नुकसान, उपग्रह तस्वीरों से मिला संकेत
कतर एयरबेस पर ईरानी हमले में अमेरिकी संचार प्रणाली को हुआ भारी नुकसान, उपग्रह तस्वीरों से मिला संकेत फोटोः सोशल मीडिया

पिछले दिनों कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ईरान के हमले से भारी नुकसान हुआ है। हाल में सामने आईं उपग्रह तस्वीरों से संकेत मिला है कि ईरानी हमले में वहां एक ‘जियोडेसिक डोम’ को नुकसान पहुंचा है, जिसमें अमेरिकी सेना द्वारा सुरक्षित संचार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण रखे हुए थे। हालांकि, अमेरिकी सेना और कतर ने नुकसान पर टिप्पणी के अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया है।

Published: undefined

ईरान ने 23 जून को कतर की राजधानी दोहा के पास स्थित अल उबैद एयरबेस को निशाना बनाया था। ईरान ने अपने तीन परमाणु केंद्रों पर अमेरिकी बमबारी के जवाब में वहां हमला किया था। ईरानी हमले से बहुत कम क्षति हुई क्योंकि, संभवत: अमेरिका ने हमले से पहले ही अपने विमानों को वहां से हटाकर अमेरिकी सेना की मध्य कमान के मुख्यालय में पहुंचा दिया था।

Published: undefined

इस हमले के कुछ दिनों बाद सामने आई उपग्रह तस्वीरों में हमले से आग लगने के बाद के निशान और ‘जियोडेसिक डोम’ के तबाह होने का पता चलता है। पास की एक इमारत पर भी कुछ नुकसान दिखाई दे रहा है। तस्वीरों में अमेरिकी एयरबेस का बाकी हिस्सा अधिक प्रभावित नहीं दिख रहा है। हालांकि, ईरान की इस जवाबी कार्रवाई के बाद ही अमेरिका की मध्यस्थता में इजरायल और ईरान में सीजफायर हो गया।

Published: undefined

वहीं, ईरान के विदेश मंत्री ने पुष्टि की है कि एक फ्रांसीसी-जर्मन नागरिक और किशोर साइकिल चालक को हिरासत में ले लिया गया है, जो पिछले महीने गायब हो गया था। फ्रांसीसी अखबार ली मोंडे द्वारा शुक्रवार को प्रकाशित खबर में यह जानकारी दी गई है। अखबार ने ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची के गुरुवार के साक्षात्कार के हवाले से बताया कि साइकिल चालक लेनार्ट मोन्टरलोस को एक उल्लंघन करने के कारण हिरासत में लिया गया है। विदेश मंत्री ने हालांकि, कथित अपराध की प्रकृति के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी।

Published: undefined

अरागची ने बताया कि तेहरान स्थित फ़्रांसीसी दूतावास को इसकी सूचना दे दी गई है। अखबार के अनुसार, मोंटेरलोस ईरान में साइकिल चला रहे थे और जून के मध्य से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी। फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने हिरासत की पुष्टि नहीं की, लेकिन कहा कि वह अपने नागरिक की स्थिति जानने के लिए ईरानी अधिकारियों और उसके परिवार के साथ संपर्क में है। फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय ने साइकिल चालक की सुरक्षा के मद्देनजर इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है। उसने पहले दी गई चेतावनियों को दोहराया कि फ्रांसीसी नागरिकों को ईरान की यात्रा नहीं करनी चाहिए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined