दुनिया

अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल बरसाने के बाद ईरान ने कहा- अमेरिका के मुंह पर जड़ दिया तमाचा

ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने कहा है कि हमने अमेरिका के मुंह पर करार तमाचा जड़ा है। इससे पहले ईरान की तरफ से एक बयान में कहा गया था कि हमने इराक में अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर हमला कर 80 अमेरिकी आतंकवादियों को मार गिराया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अमेरिका द्वारा ईरान के सैन्य प्रमुख कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद से दोनों देशों के बीच का तनाव चरम पर पहुंच चुका है। ईरान ने अपने ताजा बयान में कहा है कि अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर हमला उसके मुंह पर ईरान की ओर से करारा तमाचा है।

Published: undefined

इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल दागने के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने कहा है कि हमने अमेरिका के मुंह पर करार तमाचा जड़ा है। ईरान की ओर से एक बयान में कहा गया है कि तुम अगर सुलेमानी का हाथ काटोगे तो हम तुम्हें उखाड़ फेकेंगे। ईरान ने कहा है कि हम सैन्य क्षेत्रों से अमेरिका के पांव उखाड़ देंगे।

Published: undefined

इससे पहले ईरान की तरफ से एक बयान और जारी हुआ था, जिसमें कहा गया था कि हमने इराक में अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर हमला कर 80 अमेरिकी आतंकवादियों को मार गिराया है।

Published: undefined

बता दें कि ईरान ने अपने जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेते हुए इराक में अमेरिकी सेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे दो एयरबेस पर करीब दर्जनभर मिसाइलें दागी। पेंटागन ने इसकी पुष्टि की। पेंटागन ने ट्वीट कर कहा, “7 जनवरी को ईरान ने इराक में अमेरिकी सेना और गठबंधन सेना के एयरबेस पर एक दर्जन से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों दागी हैं। यह स्पष्ट है कि इन मिसाइलों को ईरान ने दागा है।”

Published: undefined

ईरान ने अल-असद और इरबिल में अमेरिकी सेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एयरबेस को निशाना बनाया। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में धमकी दी थी कि अगर ईरान ने कोई हमला किया तो उसे अंजाम भुगतना होगा।

Published: undefined

डोनाल्ड ट्रंप ने 5 जनवरी को ट्वीट कर कहा था, “उन्होंने (ईरान ने) हम पर हमला किया और हमने जवाबी कार्रवाई की। अगर वे फिर से हमला करते हैं, जो मैं उन्हें सलाह देता हूं कि वे ऐसा न करें, वरना हम उनके ऊपर पहले से कहीं ज्यादा बड़े हमले करेंगे।”

Published: undefined

एक अन्य ट्वीट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, “संयुक्त राज्य अमेरिका ने सैन्य उपकरणों पर केवल दो ट्रिलियन डॉलर खर्च किए हैं। हम दुनिया में सबसे बड़े और सबसे अच्छे सैन्य ताकत हैं। अगर ईरान किसी अमेरिकी अड्डे, या किसी अमेरिकी पर हमला करता है, तो हम बिना किसी हिचकिचाहट के उस ब्रांड के कुछ नए खूबसूरत उपकरणों को उनके रास्ते भेजेंगे।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल