गाजा में रातभर हुए इजराइली हमलों में कम से कम 60 लोग मारे गए हैं, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। स्थानीय अस्पताल के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस घटनाक्रम को अमेरिका की मध्यस्थता वाले युद्ध-विराम के लिए एक नयी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।
यह घटनाक्रम तब सामने आया जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को गाजा पर ‘‘शक्तिशाली हमले’’ करने का आदेश दिया और हमास पर नाजुक युद्ध विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। हमले के जवाब में हमास ने कहा कि वह एक अन्य बंधक का शव सौंपने में देरी करेगा।
Published: undefined
गाजा पट्टी के मध्य शहर दीर अल-बलाह स्थित अक्सा अस्पताल ने बताया कि दो इजराइली हवाई हमलों के बाद रातभर में कम से कम 10 शव अस्पताल लाए गए, जिनमें तीन महिलाएं और 6 बच्चे शामिल थे।
दक्षिणी गाजा में खान यूनिस स्थित नासिर अस्पताल ने बताया कि इलाके में पांच इजराइली हमलों के बाद उसे 20 शव मिले, जिनमें 13 बच्चे और दो महिलाएं थीं। मध्य गाजा में अल-अवदा अस्पताल ने बताया कि उसे 30 शव मिले हैं जिनमें से 14 बच्चों के हैं।
Published: undefined
नेतन्याहू ने हमले शुरू करने का आदेश तब दिया जब एक इजराइली अधिकारी ने कहा कि दक्षिणी गाजा में उसकी सेना पर गोलीबारी की गई तथा हमास ने सोमवार को शव के अवशेष सौंपे, जिसके बारे में इजराइल ने कहा कि हमास की ओर से लौटाए गए एक बंधक के अवशेष, लगभग दो साल पहले इजराइली सैनिकों द्वारा गाजा में बरामद किए गए एक बंधक के शव के हैं।
अमेरिका ने शुरूआत में फिर से हिंसा शुरू होने को ज्यादा महत्व नहीं दिया। उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ‘‘झड़पें’’ जल्दी ही खत्म हो जाएंगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined