दुनिया

इजरायल ने गाजा से अपने सैनिकों को निकालना शुरू किया, जानें क्या है IDF का प्लान

मीडिया रिपोर्टों के हवाले से स्टडी ऑफ वॉर में कहा गया है, "तीसरे चरण में गाजा में सेना में कमी, रिजर्व सैनिकों की रिलीज, टारगेटेड छापे और एन्क्लेव के भीतर एक सुरक्षा बफर जोन की स्थापना शामिल है।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

इजरायल ने गाजा से पांच सैन्य ब्रिगेड को वापस हटा लिया है। इजरायल गाजा में ऑपरेशन के तीसरे चरण में प्रवेश कर रहा है। मीडिया रिपोर्टों में ये जानकारी दी गई है। रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा पर केंद्रित एक नीति अनुसंधान संगठन इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर ने कहा कि तीसरे चरण में युद्ध का अंत होगा।

Published: undefined

मीडिया रिपोर्टों के हवाले से स्टडी ऑफ वॉर में कहा गया है, "तीसरे चरण में गाजा में सेना में कमी, रिजर्व सैनिकों की रिलीज, टारगेटेड छापे और एन्क्लेव के भीतर एक सुरक्षा बफर जोन की स्थापना शामिल है।"

Published: undefined

इसमें कहा गया है कि एक अज्ञात इजरायली खुफिया अधिकारी ने कहा है कि हमास की अधिकांश कमांड संरचना खत्म हो गई है और हमास अब एक सैन्य संगठन के रूप में काम नहीं कर रहा है।

Published: undefined

7 अक्टूबर को एक हमास के इजरायल पर हमला करने के बाद इजरायल ने 27 अक्टूबर को गाजा के अंदर एक ज़मीनी आक्रमण शुरू किया था, जिसमें कम से कम 21,822 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं, जबकि 56,451 फ़िलिस्तीनी घायल हुए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined