
इजरायल के सुरक्षा बलों ने गाजा में एक सहायता वितरण केंद्र की ओर बढ़ रहे लोगों पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी।
पिछले तीन दिनों में सहायता वितरण केंद्र पर आने वाले लोगों पर गोलीबारी की यह तीसरी घटना है। हालांकि, इजरायल की सेना ने कहा है कि उसने कुछ ‘‘संदिग्धों’’ को निशाना बनाकर गोली दागी थी, जिनका सुरक्षा बलों से आमना सामना हुआ था। सुरक्षा बलों ने यह भी कहा कि संदिग्धों ने चेतावनी स्वरूप चलाई गई गोली को नजरअंदाज किया था।
Published: undefined
इजरायली सैन्य क्षेत्र के अंदर स्थित इजरायल और अमेरिका समर्थित ‘गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन’ के सहायता वितरण केंद्र पर लगभग हर दिन गोलीबारी की घटना हो रही है। इजरायल का कहना है कि उसने हमास को रोकने के इरादे से यह व्यवस्था की है, जबकि संयुक्त राष्ट्र ने इस नयी व्यवस्था को यह कहकर खारिज कर दिया है कि इससे गाजा में व्याप्त भुखमरी के संकट का समाधान नहीं होगा तथा इजरायल इस सहायता वितरण केंद्र को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करेगा।
इजरायल की सेना ने कहा कि उसने ‘‘संदिग्धों को भगाने के लिए यह गोलीबारी’’ की। इजरायली सेना के प्रवक्ता एफी डिफ्रिन ने कहा, ‘‘हमास ने हताहतों की संख्या बढ़ा चढ़ाकर बताई है’’ और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सेना फलस्तीनियों को वितरण क्षेत्रों में सहायता केंद्र तक पहुंचने से नहीं रोक रही है, बल्कि उन्हें वहां जाने की अनुमति दे रही है।
Published: undefined
सहायता वितरण केंद्र का संचालन करने वाले ‘गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन’ का कहना है कि सहायता वितरण स्थल में या वहां आस-पास कोई हिंसा नहीं हुई है। हालांकि मंगलवार को फाउंडेशन ने माना था कि इजरायली सेना इस बात की जांच कर रही है कि क्या नागरिक ‘‘उस सुरक्षित गलियारे और घेराबंदी किए गए सैन्य क्षेत्र से निकलने के बाद घायल हुए थे’’ जो कि वितरण केंद्र से दूर था।
फाउंडेशन के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह ‘‘जानकर दुख हुआ कि सुरक्षित गलियारे से निकलने के बाद कई नागरिक घायल हो गए और कई अन्य मारे गए।’’
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि गोलीबारी की घटना फाउंडेशन के वितरण स्थल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर हुई। यह स्थान वीरान पड़े दक्षिणी शहर रफह में स्थित है।
Published: undefined
रफह के 50 वर्षीय विस्थापित यासर अबू लुब्डा ने कहा कि गोलीबारी मंगलवार सुबह लगभग चार बजे शुरू हुई और उन्होंने देखा कि कई लोग मारे गए या घायल हो गए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार तड़के हुई गोलीबारी में कम से कम 27 लोग मारे गए हैं।
‘रेड क्रॉस’ की अंतरराष्ट्रीय समिति के प्रवक्ता हिशम म्हाना ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि रफह में उसके ‘फील्ड अस्पताल’ में 184 घायल लोगों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से 19 को अस्पताल लाने पर मृत घोषित कर दिया गया जबकि आठ लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
अस्पताल में नर्सिंग प्रमुख मोहम्मद साकर ने बताया कि मरने वालों में दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। अस्पताल के निदेशक आतिफ अल-हूत ने कहा कि अधिकतर मरीज गोली लगने से घायल हुए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined