
भीषण भूकंप की तबाही के बाद जापान में मंगलवार को एक और बड़ा हादसा हो गया, जिससे सबके रौंगटे खड़े हो गए। दरअसल मंगलवार को टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर दो विमानों की टक्कर के बाद जापान एयरलाइंस के एक हवाई जहाज में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते पूरा विमान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
Published: undefined
जापान के राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके ने एक रिपोर्ट में कहा कि आग की चपेट में आए जापान एयरलाइंस के विमान में सवार सभी 379 यात्री और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया है। विमान अभी भी आग की चपेट में है और उसे बुझाने की कोशिश जारी है। दमकलकर्मी फिलहाल आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। दो विमानों में से एक विमान जापान एयरलाइंस का जबकि दूसरा विमान कोस्ट गार्ड का बताया जा रहा है।
Published: undefined
जापानी एयरलाइंस के अनुसार, विमान की पहचान फ्लाइट 516 के रूप में की गई है, जिसने स्थानीय समयानुसार 16:00 बजे होक्काइडो के न्यू चिटोस हवाई अड्डे से राजधानी शहर के हानेडा एय़रपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइंस ने कहा कि हानेडा हवाईअड्डे पर उतरने के बाद विमान जापान तट रक्षक बल के विमान से टकरा गया और उसमें आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगा।
Published: undefined
इस बीच जापान कोस्ट गार्ड ने कहा है कि उसका एक विमान हानेडा एयरपोर्ट पर जापान एयरलाइंस के एक विमान से टकरा गया। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो फुटेज में यात्री विमान को चलते और फिर एक बड़े आग के गोले में घिरा दिखाया गया है। इसके बाद विमान खड़ा दिख रहा है। आपातकालीन स्लाइड खुली हैं और लोग बाहर भाग रहे हैं और अग्निशामक आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। हवाईअड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा कि घटना के बाद हानेडा ने सभी रनवे बंद कर दिए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined