दुनिया

जॉनसन एंड जॉनसन पूरे विश्व में टैल्क-आधारित बेबी पाउडर को करेगी बंद, जानिए आखिर कंपनी को क्यों लेना पड़ा ये फैसला?

जॉनसन एंड जॉनसन ने अमेरिका और कनाडा में बिक्री समाप्त होने के दो साल बाद वैश्विक स्तर पर टैल्क-आधारित बेबी पाउडर की बिक्री और उत्पादन बंद कर दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जॉनसन एंड जॉनसन ने अमेरिका और कनाडा में बिक्री समाप्त होने के दो साल बाद वैश्विक स्तर पर टैल्क-आधारित बेबी पाउडर की बिक्री और उत्पादन बंद कर दिया है। इसके साथ ही जॉनसन एंड जॉनसन ने साल 2023 में दुनिया भर में इस पाउडर की बिक्री को बंद हो जाएगी। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि वह दुनियाभर में टैल्क बेस्ड बेबी पाउडर की बजाए कॉर्नस्टार्च बेस्ड बेबी पाउडर बेचेगी।

Published: undefined

हेल्थकेयर फर्म को उन उपभोक्ताओं के हजारों मुकदमों का सामना करना पड़ा है, जिन्होंने टैल्क उत्पादों पर आरोप लगाया है, जिसमें जॉनसन के बेबी पाउडर के तुरंत पहचाने जाने योग्य ब्रांड शामिल हैं, जिससे उन्हें कैंसर हो गया।

"इस संक्रमण के परिणामस्वरूप, 2023 में टैल्क-आधारित जॉनसन का बेबी पाउडर विश्व स्तर पर बंद कर दिया जाएगा।"

Published: undefined

द गार्जियन की खबर के मुताबिक, 2020 में कंपनी ने घोषणा की थी कि वह उत्पाद की सुरक्षा और कानूनी चुनौतियों के बारे में गलत सूचना के बाद मांग में गिरावट के कारण उत्तरी अमेरिका में टैल्क-आधारित संस्करण की बिक्री बंद कर देगी।

Published: undefined

इसके बाद जॉनसन एंड जॉनसन ने स्वेच्छा से अपने बेबी पाउडर के एक बैच को वापस ले लिया जब अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियामकों ने उत्पाद में एस्बेस्टस की मात्रा का पता लगाया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined