अमेरिका के स्थानीय चैनल दीया टीवी के मुताबिक, रविवार (2 जुलाई) को सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने रात 1:30 से 2:30 बजे के बीच भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगा दी। सूचना मिलते ही सैन फ्रांसिस्को अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझा दिया। इस घटना में किसी के हताहत या फिर घायल होने की कोई खबर नहीं है।
Published: undefined
वहीं, अमेरिका ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने ट्वीट कर कहा, सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास के खिलाफ कथित बर्बरता और आगजनी के प्रयास की अमेरिका कड़ी निंदा करता है। अमेरिका में राजनयिक सुविधाओं या विदेशी राजनयिकों के खिलाफ बर्बरता या हिंसा एक आपराधिक अपराध है।
Published: undefined
इससे पहले अमेरिका में मार्च के महीने में हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान खालिस्तान समर्थकों ने नारेबाजी की थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की ओर से लगाए गए अस्थायी सुरक्षा घेरे को भी तोड़ दिया था और वाणिज्य दूतावास परिसर के भीतर घुसकर खालिस्तानी झंडे लगा दिए थे। हालांकि, वाणिज्य दूतावास द्वारा तुरंत इन झंडों को हटा दिया गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined