
मेक्सिको से आ रही विमानन कंपनी ‘जेटब्लू’ की एक उड़ान की ऊंचाई अचानक कम हो जाने के कारण उसे फ्लोरिडा में आपात स्थिति में उतारना पड़ा और घायल हुए कई यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया।
कैनकन से न्यू जर्सी के नेवार्क जा रही उड़ान की ऊंचाई अचानक कम हो गई। संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने एक बयान में कहा कि वह इसकी जांच कर रहा है।
Published: undefined
एफएए के अनुसार, एयरबस ए320 को अपराह्न करीब दो बजे टाम्पा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए मोड़ दिया गया।
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने लोग घायल हुए हैं या उनकी चोटें कितनी गंभीर हैं।
विमान यातायात पर नजर रखने वाले ‘लाइवएटीसीडॉटनेट’ द्वारा उपलब्ध कराए गए एक रेडियो कॉल रिकॉर्ड के अनुसार, ‘‘कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं। ऐसा लग रहा है कि शायद उनके सिर में चोट लगी है।’’
Published: undefined
जेटब्लू के अनुसार, चिकित्सा अधिकारियों ने यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की हवाई अड्डे पर जांच की और उसके बाद कुछ को अस्पताल ले जाया गया।
जेटब्लू के एक बयान के अनुसार, ‘‘हमारी टीम ने विमान को सेवा से हटा लिया है ताकि उसका निरीक्षण किया जा सके और हम कारण का पता लगाने के लिए गहन जांच करेंगे। हमारे ग्राहकों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा हमेशा हमारी पहली प्राथमिकता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined