दुनिया

रूस से जंग के बीच यूक्रेन के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, जेलेंस्की ने यूलिया को बनाया नया प्रधानमंत्री

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने युद्ध से थके हुए राष्ट्र को सक्रिय करने और रूस के लगातार आक्रमण के मद्देनजर घरेलू हथियारों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट में फेरबदल किया है।

रूस से जंग के बीच यूक्रेन के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, जेलेंस्की ने यूलिया को बनाया नया प्रधानमंत्री
रूस से जंग के बीच यूक्रेन के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, जेलेंस्की ने यूलिया को बनाया नया प्रधानमंत्री फोटोः सोशल मीडिया

रूस से जारी भीषण जंग के बीच यूक्रेन के मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अर्थव्यवस्था मंत्री और अमेरिका के साथ खनिज समझौते में मुख्य प्रमुख वार्ताकार रहीं यूलिया स्विरीडेंको को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। वह वर्ष 2022 में रूस के आक्रमण के बाद देश की सरकार की पहली नयी प्रमुख हैं।

Published: undefined

स्विरीडेन्को यूक्रेन सरकार में नई भूमिकाएं संभालने वाले अधिकारियों के समूह में से एक हैं, क्योंकि राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने युद्ध से थके हुए राष्ट्र को सक्रिय करने और रूस के लगातार आक्रमण के मद्देनजर घरेलू हथियारों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है।

Published: undefined

हालांकि, यूक्रेन में घरेलू स्तर पर, मंत्रिमंडल के पुनर्गठन को एक बड़े बदलाव के रूप में नहीं देखा जा रहा है क्योंकि यूक्रेनी नेता उन अधिकारियों पर भरोसा करना जारी रखे हैं जिन्होंने युद्ध के दौरान अपनी प्रभावशीलता और वफादारी साबित की है। यूक्रेन और रूस का युद्ध अब चौथे वर्ष में प्रवेश कर चुका है।

Published: undefined

गौरतलब है कि यूक्रेनी सरकार में पुनर्गठन ऐसे समय पर हुआ है, जब रूस से जंग में कमजोर पड़ रहे देश को हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम' देने का ऐलान किया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करने से इनकार करने पर खासे नाराज ट्रंप ने रविवार को मैरीलैंड के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में कहा, "हम यूक्रेन को पैट्रियट भेजेंगे, जिनकी उन्हें सख्त जरूरत है। ट्रंप ने बताया कि अभी इस पर फैसला नहीं लिया गया है कि यूक्रेन को कितने 'पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम' भेजने हैं। ट्रंप ने कहा, "इस पर अभी फैसला नहीं किया है, लेकिन उन्हें कुछ तो भेजी ही जाएंगी, क्योंकि उन्हें सुरक्षा की जरूरत है।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined