ईरान के दक्षिण-पश्चिम भाग में स्थित बंदर अब्बास शहर में शनिवार को शहीद राजई बंदरगाह पर एक बड़ा धमाका हुआ। धमाका कितना भीषण था इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार इस धमाके में अब तक 516 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। धमाके में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है, लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।
Published: undefined
बंदरगाह पर धमाके के बाद हर तरफ लोगों की चीख पुकार मच गई। सोशल मीडिया पर कई वीडियो में विस्फोट के बाद काला धुआं उठता दिख रहा है। एक वीडियो में विस्फोट स्थल से कई किलोमीटर दूर स्थित इमारतों के शीशे टूटते हुए दिख रहे हैं। वहीं, भीषण विस्फोट के बाद आग बुझाने के लिए बंदरगाह पर सभी गतिविधियों को तुरंत रोक दिया गया। ईरान की तसनीम न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बंदरगाह पर बड़ी संख्या में लोग काम करते हैं, ऐसे में इस धमाके में बड़ी संख्या में कर्मचारियों के घायल होने और मारे जाने की आशंका है।
Published: undefined
शहीद राजई बंदरगाह ईरान की राजधानी तेहरान के करीब 1,000 किलोमीटर दक्षिण में और बंदर अब्बास शहर से 23 किलोमीटर पश्चिम दिशा में स्थित है। यह ईरान का सबसे एडवांस कंटेनर पोर्ट और कंटेनजर जहाजों के लिए एक प्रमुख केंद्र है। इस बंदरगाह से होते हुए दुनिया के तेल उत्पादन का पांचवां हिस्सा आगे बढ़ता है।
Published: undefined
प्रांतीय आपदा प्रबंधन अधिकारी मेहरदाद हसनजादेह ने ईरानी सरकारी टीवी को बताया कि प्रथम प्रतिक्रिया दल उस क्षेत्र में पहुंचने का प्रयास कर रहा है, जबकि अन्य लोग घटनास्थल को खाली करने का प्रयास कर रहे हैं। हसनज़ादेह ने कहा कि विस्फोट राजाई बंदरगाह से आए कंटेनरों से हुआ, लेकिन उन्होंने विस्तार से नहीं बताया। सरकारी टीवी ने यह भी बताया कि विस्फोट के कारण एक इमारत ढह गई, हालांकि तत्काल कोई अन्य विवरण नहीं दिया गया।
Published: undefined
ईरान में औद्योगिक दुर्घटनाएं होती रहती हैं, खास तौर पर इसकी पुरानी तेल सुविधाओं में, जो अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण संघर्ष कर रही हैं। राजई बंदरगाह ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 1,050 किलोमीटर दूर होर्मुज जलडमरूमध्य पर स्थित है। हॉर्मुज फारस की खाड़ी में एक संकरा मार्ग है, जिसके रास्ते 20 प्रतिशत तेल का व्यापार होता है। यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर शनिवार को ओमान में ईरान और अमेरिका के बीच तीसरे दौर की वार्ता हो रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined