दुनिया

कोरोना की नई लहर से अमेरिका में कोहराम! अब तक 2.67 लाख से ज्यादा की मौत, संक्रमितों की संख्या 1.35 करोड़ के पार

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,67,888 हो गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या 1,35,25,889 हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना की नई लहर ने अमेरिका की मुश्किलें बढ़ा दीं हैं। अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 2.67 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 1.35 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

Published: undefined

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,67,888 हो गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या 1,35,25,889 हो गई है।

Published: undefined

अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले सिर्फ न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण की वजह से 34,605 लोगों की मौत हुई है। वहीं, न्यूजर्सी में अब तक 16,993 लोगों की इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।

Published: undefined

बात करें कैलिफोर्निया की तो यहां पर कोरोना से अब तक 19,153 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 21,896 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 18,597 लोगों की जान गई है। इसके अलावा मैसाचुसेट्स में 10,748 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 10,335 लोगों की मौत हुई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined