नेपाल में सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध के बाद जो बवाल मचा है, वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। नेपाल सरकार के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन लगातार उग्र होता जा रहा है। राजधानी काठमांडू में आज भी हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरकर संसद भवन का घेराव करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि पुलिस प्रदर्शनकारियों को आंसू गैस के गोले से रोकने की प्रयास कर रही है।
Published: undefined
हालांकि, स्थिति पर काबू पाना मुश्किल हो गया है। प्रदर्शनकारी लगातार पत्थरबाजी कर रहे हैं और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। संसद भवन की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों ने रास्ते में लगे बैरिकेड्स तोड़ दिए हैं, और उग्र हो गई स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।
Published: undefined
काठमांडू के अलावा नेपाल के अन्य शहरों में भी प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के निजी आवास, पीएम ओली के बालोट स्थित आवास पर कब्जा कर उसमें आग लगा दी।
Published: undefined
विदेश मंत्री के घर पर भी आगजनी की खबरें आई हैं। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री दीपक खाखड़ के घर को भी आग के हवाले कर दिया गया। सोमवार को गृहमंत्री रमेश लेखक के इस्तीफे के बाद अब कई अन्य मंत्रियों के आवासों पर भी तोड़-फोड़ और आगजनी की गई है।
Published: undefined
ये विरोध प्रदर्शन कथित भ्रष्टाचार और सरकार की नीतियों के खिलाफ हो रहे हैं। जनता सरकार से बदलाव की मांग कर रही है, और इसको लेकर देशभर में माहौल गरमाया हुआ है।
Published: undefined
सरकार के खिलाफ बढ़ते प्रदर्शन के बीच मंत्रियों ने इस्तीफे देने की शुरुआत की है। गृहमंत्री रमेश लेखक ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दिया, जबकि मंगलवार को कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल और नेपाली कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी अपने पद छोड़ दिए। पेयजल मंत्री प्रदीप यादव और पीपुल्स सोशलिस्ट पार्टी के नेता भी इस्तीफा देने वाले नेताओं में शामिल हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के घर भी प्रदर्शनकारियों का कब्जा है। प्रदर्शनकारियों ने यहां भी आग लगा दी है।
Published: undefined
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। ओली का कहना है कि वह प्रदर्शन के कारण उत्पन्न संकट का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से और बातचीत के माध्यम से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि किसी भी प्रकार की हिंसा राष्ट्रहित में नहीं है और उसे रोका जाना चाहिए।
Published: undefined
गठबंधन सरकार में शामिल नेपाली कांग्रेस ने भी अपने मंत्रियों से इस्तीफा देने का आदेश दिया है। पार्टी के प्रमुख नेताओं ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दिया। उप-प्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह, विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल समेत कई अन्य नेताओं ने इस्तीफा दिया है। प्रदर्शनकारियों ने सेनापा क्षेत्र में नेपाली कांग्रेस पार्टी कार्यालय को आग लगा दी
Published: undefined
नेपाल में वर्तमान में गठबंधन सरकार चल रही है, जिसमें शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस और केपी शर्मा ओली की CPN (UML) दोनों पार्टियां शामिल हैं। नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा ने भी इस्तीफा देने का ऐलान किया है, जिससे सरकार के अंदर की स्थिति और भी अस्थिर हो गई है।
यह घटनाक्रम नेपाल की राजनीतिक स्थिति को और भी जटिल बना रहा है, और यह देखने वाली बात होगी कि क्या सरकार के भीतर सुलह होती है या यह संकट और भी बढ़ता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined