
इजरायल और हमास में जंग जारी है। गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली बंधकों के परिवार के सदस्यों और हाल ही में रिहा किए गए कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके युद्ध मंत्रिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की। बैठक का आयोजन करने वाले 'बंधकों और लापता परिवार फोरम' के सूत्रों ने बताया कि बैठक अच्छी नहीं रही और परिवार के सदस्यों और हाल ही में मुक्त हुए कुछ बंधकों ने नेतन्याहू और युद्ध मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों पर चिल्लाना शुरू कर दिया।
Published: 06 Dec 2023, 12:46 PM IST
हाल ही में कैद से मुक्त हुई एक महिला ने प्रधानमंत्री और अन्य कैबिनेट सदस्यों को बताया कि बंधक महिलाएं "दयनीय स्थिति" में रह रही थीं और उन्हें परेशान किया जा रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि हमास के आतंकवादी उन्हें हिजाब पहनने के लिए मजबूर कर रहे थे, ताकि सेना के हमलों के दौरान इजरायली सेना उनके और मुस्लिम महिलाओं के बीच अंतर न कर सके।
Published: 06 Dec 2023, 12:46 PM IST
बैठक में हिस्सा लेने वालों ने बताया कि नेतन्याहू उनकी बात ठीक से नहीं सुन रहे थे और इसके बजाय कागज के टुकड़े पर लिखी गई टिप्पणियां पढ़ रहे थे। उन्होंने रिहा किए गए बंधकों के साथ-साथ उन लोगों के परिवार के सदस्यों को भी परेशान कर दिया, जो अभी भी कैद में हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि नेतन्याहू ने उनसे कहा कि सभी बंधकों को घर वापस लाने की संभावना बहुत कम है।
Published: 06 Dec 2023, 12:46 PM IST
मध्य गाजा पट्टी में नुसीरत शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले में कम से कम 6 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
इजरायली सेना का दावा है कि उसने गाजा हवाई हमले में हमास के कई कमांडरों को खत्म कर दिया है।
इजरायल ने गाजा ऑपरेशन में दो और सैनिकों की मौत की घोषणा की
नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध के बाद इजरायल गाजा को "विसैन्यीकृत क्षेत्र" में बदल देगा।
गाजा के अल-अक्सा शहीद अस्पताल में ईंधन और चिकित्सा आपूर्ति गंभीर रूप से कम है।
वफ़ा की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली बलों ने एक घंटे की छापेमारी के बाद जेनिन और उसके शरणार्थी शिविर में कम से कम 18 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया।
Published: 06 Dec 2023, 12:46 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 06 Dec 2023, 12:46 PM IST