दुनिया

दुनिया की खबरें: नेपाल में हिंसा में मारे गए ‘जेन-जेड’ मृतकों का....और ‘गाजा जल रहा है’

नेपाल की राजधानी काठमांडू में पिछले हफ्ते हुए जेन-जी विरोध प्रदर्शनों में जान गंवाने वाले प्रदर्शनकारियों का मंगलवार को राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस अंतिम संस्कार में नवनियुक्त सरकारी मंत्री भी शामिल हुए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

नेपाल में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मारे गए कुछ ‘जेन-जेड’ युवाओं का मंगलवार को काठमांडू के पशुपति आर्यघाट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया जबकि कुछ अन्य लोगों के शवों का अन्य जिलों में अंतिम संस्कार किया गया। ‘जेन जेड’ पीढ़ी से तात्पर्य 1997 से 2012 के बीच पैदा हुए युवाओं से है।

पशुपति मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि यहां बागमती नदी के तट के निकट चार शवों का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

ऊर्जा एवं भौतिक अवसंरचना मंत्री कुलमन घीसिंग और गृह मंत्री ओम प्रकाश आर्यल मृतकों के परिजनों के साथ अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

काठमांडू के महाराजगंज स्थित त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल से अंतिम यात्रा निकाली गई और यह पशुपति में समाप्त हुई। इस दौरान हजारों लोग श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थे।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद छह शवों को अंतिम संस्कार के लिए काठमांडू से बाहर विभिन्न जिलों में ले जाया गया। रविवार और सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद बाकी शव परिजनों को सौंप दिए गए।

नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने घोषणा की थी कि आठ और नौ सितंबर को ‘जेन-जेड विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों को “शहीद’’ घोषित किया जाएगा।

सरकार ने मृतकों के परिजनों को 15 लाख नेपाली रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है। प्रदर्शनकारियों की मौत के शोक में बुधवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा तथा राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

नेपाल में आठ और नौ सितंबर को हुए हिंसक प्रदर्शनों के दौरान तीन पुलिसकर्मियों और 10 कैदियों सहित 72 लोग मारे गए थे, जिसके कारण प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली सरकार गिर गई थी।

‘माई रिपब्लिका’ समाचार पोर्टल में मंगलवार को जारी खबर में बताया गया कि कई मंत्रालयों ने ‘जेन-जेड’ प्रदर्शनों के दौरान हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। जली हुई कारों, क्षतिग्रस्त उपकरणों और संपत्तियों के बारे में आंकड़े एकत्र किए जा रहे हैं।

Published: undefined

‘गाजा जल रहा है’ : इजराइल के रक्षा मंत्री ने गाजा शहर में रात भर हुए भारी हमलों के बाद कहा

इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने गाजा शहर पर रात भर हुए भारी हमलों के बाद मंगलवार को कहा कि ‘गाजा जल रहा है’। इस बीच अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने भी संकेत दिया कि गाजा पट्टी के सबसे बड़े शहर को निशाना बनाकर एक अभियान संचालित किया जा रहा है।

इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो कतर की यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं जहां वे वहां के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। ये अधिकारी पिछले सप्ताह इजराइल की ओर से किए गए हमले से अब भी नाराज हैं। उस हमले में हमास के पांच सदस्य और एक स्थानीय सुरक्षा अधिकारी मारे गए थे।

अरब और मुस्लिम राष्ट्रों ने सोमवार को एक शिखर सम्मेलन में इस हमले की निंदा की लेकिन उन्होंने इजराइल को निशाना बनाकर कोई बड़ी कार्रवाई करने की बात नहीं की।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इजराइल से कतर जाते समय पत्रकारों से बातचीत में संकेत दिया कि आक्रमण शुरू हो गया है। उन्होंने कहा,‘‘ इजराइलियों ने वहां कार्रवाई शुरू कर दी है। इसलिए हमें लगता है कि हमारे पास समझौते के लिए बहुत कम समय बचा है।’’

रुबियो ने कहा, ‘‘हमारे पास अब महीने नहीं हैं, हमारे पास शायद कुछ दिन या शायद कुछ हफ़्ते ही बचे हैं।’’ अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ हमारी प्राथमिकता, हमारी पहली पसंद यही है कि यह बातचीत के जरिए ही समाप्त हो।’’

रुबियो ने कहा, ‘‘ युद्ध से भी बदतर है एक ऐसा युद्ध जो हमेशा-हमेशा के लिए चलता रहे। किसी न किसी मोड़ पर इसे ख़त्म होना ही होगा। किसी न किसी मोड़ पर हमास को बेअसर करना होगा और हम उम्मीद करते हैं कि यह बातचीत के ज़रिए हो । लेकिन दुर्भाग्य से समय निकलता जा रहा है।’’ फलस्तीन के निवासियों ने बताया कि मंगलवार सुबह गाज़ा शहर में भीषण हमले हुए।

गाज़ा शहर के शिफा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. रामी महन्ना ने बताया कि शहर के पश्चिमी हिस्से में कई घरों पर हुए हमले में मारे गए 12 लोगों के शव अस्पताल लाए गए हैं जबकि 90 अन्य घायल अस्पताल पहुंचे हैं।

Published: undefined

अमेरिका और चीन के बीच टिकटॉक पर मसौदा समझौता हुआ

अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने स्पेन में सप्ताहांत व्यापार वार्ता के बाद कहा कि लोकप्रिय सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक के स्वामित्व के लिए चीन और अमेरिका के बीच एक मसौदा समझौता हो गया है।

दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच मैड्रिड में व्यापार वार्ता के नवीनतम दौर के समापन के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में बेसेन्ट ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी प्रधानमंत्री शी चिनफिंग शुक्रवार को इस सौदे को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सौदे का उद्देश्य अमेरिकी स्वामित्व में बदलाव होगा।

बेसेंट ने कहा, "हम सौदे की व्यावसायिक शर्तों पर बात नहीं करेंगे। यह दो निजी पक्षों के बीच है। लेकिन व्यावसायिक शर्तों पर सहमति बन गई है।"

इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया साइट पर अपने एक पोस्ट में कहा था कि अमेरिका और चीन के अधिकारियों के बीच बैठक अच्छी रही और उस एक ‘खास कंपनी’ के संबंध में सौदा हो गया है, जिसे हमारे देश के युवा बहुत हद तक बचाना चाहते थे।

Published: undefined

'ऑपरेशन सिंदूर' में मसूद अजहर के परिवार को टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया: जैश कमांडर

'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत प्रमुख आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने के महीनों बाद, जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक कमांडर ने स्वीकार किया कि बहावलपुर में भारतीय सशस्त्र बलों के हमलों में आतंकवादी संगठन के संस्थापक मसूद अजहर का परिवार 'टुकड़े-टुकड़े' हो गया।

सोशल मीडिया पर चल रहे एक वीडियो की रिपोर्ट दी, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी सशस्त्र कर्मियों के साथ भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान आतंकवादी समूह को हुए भारी नुकसान की बात स्वीकार कर रहा है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के उच्च-मूल्य वाले आतंकी ठिकानों को नष्ट करके जवाबी कार्रवाई की थी।

बाद में पाकिस्तान ने स्वयं पुष्टि की कि बहावलपुर, कोटली और मुरीदके सहित नौ स्थलों पर हमला किया गया है - ये क्षेत्र लंबे समय से आतंकवादियों के गढ़ माने जाते हैं।

बहावलपुर पाकिस्तान का 12वां सबसे बड़ा शहर और जैश-ए-मोहम्मद की गतिविधियों का एक प्रमुख केंद्र है। यहां जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह में इस आतंकी समूह का मुख्यालय है, जिसे उस्मान-ओ-अली परिसर भी कहा जाता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined